विज्ञापन

जयपुर से तीन धाम यात्रा पर गए तीर्थ यात्रियों की बस नेपाल के काठमांडू में पलटी, दो दर्जन यात्री घायल

नेपाल के काठमांडू में राजस्थान के यात्रियों से सवार बस पलट गई है. बस में लोग सवार तीन धाम की यात्रा के लिए गए थे.

जयपुर से तीन धाम यात्रा पर गए तीर्थ यात्रियों की बस नेपाल के काठमांडू में पलटी, दो दर्जन यात्री घायल

Bus Accident in Kathmandu: पड़ोसी देश नेपाल के काठमांडू में एक सड़क हादसे में बस पलट गई है. इस बस में राजस्थान के तीर्थ यात्री सवार थे. यह बस नवलपरासी जिले के नवलपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि बस में कुल 43 यात्री सवार थे, जिसमें करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए हैं. जिस बस की दुर्घटना हुई वह काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन करके वापस राजस्थान लौट रही थी. लेकिन इस दौरान बस दुर्घटना ग्रस्त हो गया. सभी घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

बस में सवार यात्रियों के मुताबिक, बस काफी तेज गति से चल रही थी. इस दौरान बस अनियंत्रित हो गई  और सड़क किनारे पलट गई. बस पलटने से काफी संख्या में यात्रियों को चोट आई हैं.

23 यात्री हुए घायल

नवलपरासी जिले के पुलिस डीएसपी वेद बहादुर पौडेल के मुताबिक, मंगलवार (24 सितंबर) की सुबह राजस्थान की बस (RJ 14 PC 3545) दुर्घटना ग्रस्त हो गई है. जिसमें 23 यात्री घायल हो गए. घायल यात्रियों को फौरन पास के ही अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है. पौडेल ने बताया कि बस में सवार 45 यात्रियों में से 23 घायल है और बाकी सकुशल हैं. उन्होंने कहा कि घायल यात्रियों के उपचार के बाद इन सभी को दूसरी बस से भेजने की व्यवस्था की जा रही है. 

दुर्घटना में जयपुर निवासी बृजमोहन शर्मा, डांखा शर्मा, रामफूल मीना, धनपाल प्रजापति, भुलीदेवी पंडित, रमेश शर्मा, निर्मलादेवी शर्मा, हनुमान सहाय, मधुरादेवी शर्मा, प्रह्लाद शर्मा, बनवारी लाल शर्मा, मंजू शर्मा, बाबूलाल शर्मा, विष्णुअवतार शर्मा, मनफुली शर्मा, मुरजा शर्मा, सावित्रा शर्मा, गीतादेवी शर्मा, शान्ति शर्मा, मुन्नादेवी शर्मा, रामस्वरुप शर्मा, रामस्वरुप मीना और कैलाश शर्मा शामिल हैं. पुलिस उपरीक्षक पौडेल ने बताया कि बस में कुल 40 से 45 लोग सवार थे. घायलों का उपचार स्थानीय अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः सवाई माधोपुर-कोटा रेलवे ट्रैक कवच 4.0 सिस्टम से हुआ लैस, लाल बत्ती आते ही अपने आप रुक गई ट्रेन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
कौद गैंग का सरगना सहित 3 गिरफ्तार, कई राज्यों में चोरी-डकैती के 66 से अधिक मामले, जीते थे लग्जरी लाइफ
जयपुर से तीन धाम यात्रा पर गए तीर्थ यात्रियों की बस नेपाल के काठमांडू में पलटी, दो दर्जन यात्री घायल
Rajasthan CM Bhajanlal Sharma Election Campaign in Jharkhand and Haryana Assembly Election for BJP
Next Article
राजस्थान CM भजनलाल शर्मा का चुनावी दौरा, झारखंड और हरियाणा में भाजपा के लिए मांगेंगे वोट, ये रहा पूरा शेड्यूल
Close