
Rajasthan News: राजस्थान की सियासत में उभरता हुआ युवा चेहरा नरेश मीणा एक बार फिर चर्चा में हैं. नरेश मीणा ने शुक्रवार को जयपुर के प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की और 21 जुलाई से जन क्रांति यात्रा शुरू करने का बड़ा ऐलान किया.
नरेश मीणा ने कहा कि यह यात्रा झालावाड़ के मनोहर थाना के कामखेड़ा बालाजी से शुरू होगी. उन्होंने बताया कि वह भगत सिंह की प्रेरणा से नंगे पैर यात्रा करेंगे. यात्रा कहां तक जाएगी, यह अभी तय नहीं है, लेकिन इसमें हजारों युवा उनके साथ होंगे.
जन क्रांति यात्रा की शुरुआत 21 जुलाई से
नरेश मीणा ने प्रेस वार्ता में बताया कि वह 20 जुलाई को अपने गांव जाएंगे और माता-पिता का आशीर्वाद लेंगे. इसके बाद 21 जुलाई से जन क्रांति यात्रा शुरू करेंगे.
उन्होंने कहा कि यह यात्रा जनता के हक और अन्याय के खिलाफ होगी. नरेश मीणा का कहना है कि वह युवाओं के साथ मिलकर समाज में बदलाव लाने के लिए यह कदम उठा रहे हैं. यात्रा में बड़ी संख्या में युवा शामिल होंगे, जो उनके इस अभियान को और मजबूती देंगे.
सवाई माधोपुर के CO सिटी को दी धमकी
नरेश मीणा ने सवाई माधोपुर के CO सिटी उदय मीणा को लेकर विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि कि उदय मीणा उनके छात्रावास का जूनियर छात्र था और जब वह सवाई माधोपुर जाएंगे और आमने-सामने होंगे, तो वह उन्हें बताएंगे कि नौकरी कैसे होती है.
नरेश मीणा ने आरोप लगाया कि पुलिस निर्दोष लोगों को मारती है और उन्हें उल्टा लटका देती है, केवल इसलिए नहीं कि उन्होंने अपराध किया है, बल्कि इसलिए कि उनसे पैसे लेने हैं.
जेल का अनुभव और बेबाकी से फिर सुर्खियों में
जेल से बाहर आने के बाद नरेश मीणा अपने बेबाक अंदाज के लिए फिर से चर्चा में हैं. विभिन्न न्यूज चैनलों को दिए इंटरव्यू में उन्होंने जेल में बिताए समय के अनुभव साझा किए. नरेश मीणा ने कहा कि वह डरने वाले नहीं हैं और जनता के हक के लिए लड़ते रहेंगे. उनकी यह जन क्रांति यात्रा और बयानबाजी राजस्थान की सियासत में नया मोड़ ला सकती है. पाठकों की नजर अब इस बात पर है कि नरेश मीणा की यह यात्रा कितना असर डालेगी.
यह भी पढ़ें- सचिन पायलट ने अमेरीका में किया भारत का प्रतिनिधित्व, फोरम में कहा- भारत आतंकवाद से निपटने के लिए प्रतिबद्ध