
Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के प्रतापनगर में तेजाजी महाराज की मूर्ति खंडित करने की घटना के बाद नागौर सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने रविवार को मंदिर घटनास्थल का दौरा कर सरकार से आरोपी का नार्को टेस्ट करवाने की मांग की है, ताकि इस कृत्य के पीछे कौन लोग हैं, इसकी पहचान हो सके.
मंदिर जीर्णोद्धार के लिए 1 लाख रुपये देने की घोषणा
सांसद बेनीवाल ने मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए RLP की ओर से 1 लाख रुपये देने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में बार-बार महापुरुषों और लोक देवताओं की प्रतिमाओं को निशाना बनाया जा रहा है. जिसे रोकने के लिए सरकार को ठोस कानून बनाना चाहिए.
लोक देवता स्मारकों के सुरक्षा कानून की मांग
बेनीवाल ने कहा कि संकीर्ण मानसिकता के लोग आए दिन ऐतिहासिक और धार्मिक प्रतिमाओं को खंडित कर समाज में अशांति फैलाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने सरकार से लोक देवताओं और शहीदों के स्मारकों की सुरक्षा के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की.
SI भर्ती रद्द करने पर आंदोलन की चेतावनी
हनुमान बेनीवाल ने सड़क जाम के दौरान दर्ज किए गए मुकदमों को वापस लेने की मांग की. उन्होंने कहा कि एक ओर सौहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत हो रही थी, वहीं दूसरी ओर सरकार के निर्देश पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसके अलावा, उन्होंने एसआई भर्ती परीक्षा रद्द कराने के लिए आने वाले दिनों में बड़े आंदोलन की चेतावनी दी.
थाने पहुंचे बेनीवाल, हिरासत में लिए युवाओं को छुड़वाया
शनिवार देर रात सांसद बेनीवाल अशोक नगर थाने पहुंचे, जहां उन्होंने हिरासत में लिए गए युवाओं को छुड़वाने के लिए पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की. उन्होंने दावा किया कि इस घटना के बाद सरकार डर गई है, इसलिए पहली बार तीन मंत्री थाने पहुंचे.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में 450 साल पुराना चमत्कारी मंदिर, सुबह बच्ची, दोपहर में युवा... शाम होते मूर्ति हो जाती वृद्धा