Rajasthan News: जयपुर के चंदवाजी थाना क्षेत्र के अचरोल कस्बे में पंचायत प्रशासन के खिलाफ गौ-सेवकों और ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी रहा. धरने पर बैठे ग्रामीणों ने पंचायत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सार्वजनिक भूमि के असंवैधानिक व फर्जी पट्टे बनाकर चुनिंदा भू-माफियाओं को लाभ पहुंचाया गया है, जिससे गांव में भारी रोष व्याप्त है. इस दौरान ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अग फर्जी पट्टों को निरस्त नहीं किया गया तो आंदोलन और उग्र होगा.
सुरक्षित नहीं गौशाला की जमीन
ग्रामीण अनिल कटारिया ने बताया कि फर्जी पट्टों की सूची में गांव की गौशाला की भूमि को भी शामिल कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह न केवल नियमों का उल्लंघन है. बल्कि गौ-संरक्षण की भावना पर भी सीधा प्रहार है. ग्रामीणों का आरोप है कि भू-माफियाओं का इतना दबदबा बढ़ गया है कि अब गौशाला की जमीन तक सुरक्षित नहीं रही.

ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
वही धरने को संबोधित करते हुए अचरोल व्यापार मंडल अध्यक्ष रविंद्र सैनी ने ग्राम विकास अधिकारी रामलाल गुर्जर को तत्काल पद से निरस्त करने की मांग की. साथ ही उन्होंने सरपंच और संलिप्त वार्ड पंचों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही प्रशासन द्वारा निष्पक्ष जांच कर फर्जी पट्टों को निरस्त नहीं किया गया, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा. वही धरना स्थल पर गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए बड़ी संख्या में ग्रामीण लगातार डटे हुए हैं.
रिपोर्ट- रोहन शर्मा
यह भी पढ़ें-
एथेनॉल फैक्ट्री विवाद: 20 दिन का समय, महापंचायत की फिर चेतावनी... किसानों के महापड़ाव में क्या हुआ?