विज्ञापन

Jaipur Murder: 25 लाख का मुआवजा, डेयरी बूथ... नौकरी, विपिन मर्डर केस में परिवार और प्रशासन में बनी सहमति

विपिन रविवार की रात को घर के पास खड़ा था. तभी अनस ने उसे नाम लेकर बुलाया और अंधेरी गली की ओर ले गया. वहां पहले से ही घात लगाए बैठे बदमाशों ने उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया.

Jaipur Murder: 25 लाख का मुआवजा, डेयरी बूथ... नौकरी, विपिन मर्डर केस में परिवार और प्रशासन में बनी सहमति
विपिन मर्डर केस में परिवार और प्रशासन में बनी सहमति

Rajasthan News: जयपुर के विपिन मर्डर केस में प्रशासन और परिवार के बीच सहमति बन गई, जिसके बाद मौके से धरना समाप्त हो गया है. जानकारी के अनुसार, मृतक विपिन के परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी, 25 लाख रुपये का मुआवजा और एक डेयरी बूथ पर सहमति बनी है. उधर पुलिस ने विपिन मर्डर के केस मुख्य आरोपी अनस को भी गिरफ्तार कर लिया है. अनस के अलावा पुलिस ने 7 और लोगों को भी पकड़ा है.  

8 युवकों ने किया हमला

पालड़ी मीणा कच्ची बस्ती का निवासी विपिन नायक उर्फ विक्की की उस समय हत्या हुई, जब 3 बाइक पर सवार होकर आए 8 युवकों ने विपिन चाकू मारकर हमला कर दिया था. यह वारदात पालड़ी मीणा की कच्ची बस्ती में रविवार रात करीब 9:30 बजे हुई थी. जानकारी के अनुसार, हमलावरों ने विपिन पर कुल बार चाकू से वार किए और वारदात के बाद कुछ देर बाद सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर लिखा, "आज बदला पूरा हुआ." 

साथियों के साथ मिलकर अनस ने की हत्या

इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी अनस खान उर्फ शूटर है. वह भी पालड़ी मीणा का रहने वाला है और वर्तमान में भट्टा बस्ती में रहता है. बताया जा रहा है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर विपिन की हत्या की. बताया गया कि विपिन रविवार की रात को घर के पास खड़ा था. तभी अनस ने उसे नाम लेकर बुलाया और अंधेरी गली की ओर ले गया.

Latest and Breaking News on NDTV

घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दिखे आरोपी

वहां पहले से ही घात लगाए बैठे बदमाशों ने उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया. विपिन की चीख सुनकर लोग दौड़े तो अनस ने चाकू लहराकर सभी को डराया और साथी बदमाशों के साथ मौके से फरार हो गया. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में अनस और उसके साथी घटना से ठीक पहले इलाके में घूमते दिखाई दिए.

विपिन की हत्या के बाद स्थानीय विधायक परिजन के साथ धरने पर बैठ गए. धरने पर बैठा परिवार आरोपी अनस को गिरफ्तार करने, 50 लाख रुपए मुआवजा और एक संविदा नौकरी की मांग कर रहा था. हालांकि, बाद में प्रशासन और परिवार के बीच एक डेयरी बूथ, 25 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी पर सहमति बन गई.

यह भी पढे़ं- 

Jaipur: विपिन मर्डर केस का मुख्य आरोपी अनस गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में पैर में लगी गोली

बेटे ने पिता से कहा- 'मैं जा रहा हूं'... और पी लिया जहर, सुसाइड की पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close