
Rajasthan News: जैसलमेर के पोकरण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विधायक की तस्वीर पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर पुलिस थाने पर हुए हंगामे व पथराव के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस ने आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले मुख्य आरोपी सहित कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. उस व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद रविवार रात करीब 11 बजे पोकरण थाने के बाहर भीड़ जमा हो गई, जिससे वहां लोक व्यवस्था में बाधा पैदा हुई.
विधायक पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद विवाद
हंगामा उस समय शुरू हुआ, जब 22 जून पोकरण के विधायक कार्यालय से फतेह सिंह चौक ने पुलिस थाना पोकरण में एक रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसमें बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में विधायक पोकरण की योग से जुड़ी तस्वीरों के साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप में अभद्र भाषा में गलत कमेंट किए, जिससे उनके समर्थकों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची.
रफीक खान की गिरफ्तारी के विरोध हंगामा
शिकायत पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले रफीक खान पुत्र समरूखां निवासी गोमट को गिरफ्तार कर लिया गया. रफीक खान की गिरफ्तारी के विरोध में रात करीब 10:24 बजे एडवोकेट फिरोज खां शराब के नशे में धुत थाना के सामने पहुंचा. उसने अपने मोबाइल से तस्वीरें लेकर गोमट के व्हाट्सएप ग्रुप में भेजीं और लोगों से थाना पोकरण का घेराव करने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचने का आह्वान किया. उसके बुलावे पर लगभग 50-60 लोग थाना के मुख्य गेट पर इकट्ठा हो गए और गिरफ्तार आरोपी को छोड़ने की मांग करने लगे.
पुलिस ने भीड़ का नेतृत्व कर रहे फिरोज खां और उग्र भीड़ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन शराब के नशे में धुत होने के कारण फिरोजखां पर कोई असर नहीं हुआ. उसने भीड़ को उकसाना शुरू कर दिया कि वे जबरदस्ती गिरफ्तार आरोपी को छुड़ाकर ले जाएं और थाने के गेट में घुसने का प्रयास करें. इसी दौरान भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते थाने के बाहर जुटे लोगों को खदेड़ा.
हंगामा करने पर कुल 13 लोग गिरफ्तार
पुलिस ने राजकार्य में बाधा डालने और उत्पात मचाने के आरोप में एडवोकेट फिरोज खान पुत्र हासम खान (40), उमरदीन पुत्र मोहम्मद हनीफ (25), सलीम खान पुत्र बरकत अली (21), मोहम्मद खान पुत्र असलम खान (21), कायमदीन पुत्र छोटू खान (26) निवासी गोमट और इलियास खान पुत्र जमालदीन (25) निवासी आशापुरा को गिरफ्तार किया है.
इसके अलावा इस्माईल खां पुत्र मजीदखां (20), फजलदीन पुत्र अब्दुल रहमान (35) निवासी वार्ड न. 1, पोकरण, नाजिम पुत्र जमालदीन (22) निवासी गोमट एवं मोईनुदीन पुत्र हकीम शाह (35), सिकन्दर शाह पुत्र कालु शाह (47) और नासिर अहमद पुत्र गफार शाह (27) निवासी वार्ड न. 9 को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अन्य संदिग्धों की पहचान कर ली है और टीम उन्हें गिरफ्तार करने के लिए तलाशी अभियान चला रही हैं.
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.