
BSF Jawan Martyred: राजस्थान का एक और जवान देश की सेवा करते हुए शहीद हो गया. जैसलमेर निवासी बीएसएफ जवान शंभू भारती गोस्वामी की मणिपुर में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई. इसके बाद बुधवार को शहीद जवान शंभू का पार्थिव शरीर पोकरण में उनके पैतृक गांव लाया गया. जहां पर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गई. बीएसएफ जवान की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण और आसपास के लोग पहुंचे. इस दौरान सभी की आंखू नम रहीं.
10 मार्च को बिगड़ी तबीयत
जानकारी के मुताबिक, जैसलमेर में पोकरण के छायण गांव निवासी शंभू भारती गोस्वामी मणिपुर में बीएसएफ में तैनात थे. ड्यूटी के दौरान ही 10 मार्च को बीएसएफ जवान शंभू की अचानक तबीयत बिगड़ गई. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने शंभू भारती को मृत घोषित कर दिया. मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है.
हार्ट अटैक से मौत के बाद बीएसएफ जवान का पार्थिव देह विमान से दिल्ली लाया गया. इसके बाद बुधवार को दोपहर में उनके पैतृक गांव छायण में उनकी पार्थिव देह पहुंची, जहां पर शहीद जवान को गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम संस्कार कर दिया गया. अंतिम संस्कार के बाद शहीद शंभू के बेटे को बीएसएफ अधिकारियों ने तिरंगा सौंपा. इस दौरान शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके पैतृक निवास पर लोगों का तांता लगा रहा.
गजेंद्र सिंह शेखावत ने दी श्रद्धांजलि
बीएसएफ जवान की शंभू भारती की मौत पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने संवेदनाएं व्यक्ति कीं. मंत्री शेखावत ने कहा कि सेना के जियाले जवान शम्भू भारती ने माँ भारती की सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त किया है. उनके कर्तव्य भाव को कोटिशः नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित है.
जोधपुर के सुबेदार सुखदेव बिश्नोई की मौत
वहीं, जोधपुर के सूबेदार सुखदेव बिश्नोई की हार्ट अटैक से मौत हो गई. असम में कड़ाके की ठंड में ड्यूटी निभाने के दौरान उनके सीने में तेज़ दर्द हुआ, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. बुधवार की सुबह शहीद जवान का पार्थिर शरीर उसके पैतृक गांव जाजीवाल गांव पहुंचा और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया.
यह भी पढे़ं-
Rajasthan: 16 साल पहले साथी से वादा पूरा करने आए 26 जवान, शहीद की बेटी की शादी में निभाई रस्में
यह भी VIDEO भी देखें: