
Rajasthan News: जैसलमेर जिले के पोकरण क्षेत्र में एक नाबालिक लड़की ने अपने प्रेमी के साथ रामदेवरा से 15 किलोमीटर दूर फील्ड फायरिंग रेंज में सामूहिक रूप से फांसी लगाकर जान दे दी. रामदेवरा निवासी बालिका व युवक रामदेवरा के नई बस्ती में रहते थे. युवती पिछले कुछ दिनों से घर से लापता थी. इस संबंध में नाबालिक लड़की के परिवार वालों की तरफ से पुलिस में गुमशुदगी रिपोर्ट पेश की गई थी. इस मामले को लेकर नाबालिक के भाई द्वारा एक मुकदमा की दर्ज करवाया गया था.
पुलिस पिछले कुछ दिनों से बालिका की लगातार तलाश कर रही थी. बुधवार की रात्रि में फील्ड फायरिंग रेंज के अंदर किसी ने युवक युवती को पेड़ पर लटके हुए देखा तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस थाना अधिकारी खम्माराम घटना स्थल पर पहुंचे और युवक व युवती के शव को अपने कब्जे में ले लिया. दोनों के शव इस वक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोकरण में रखे गए हैं. पुलिस इस संबंध में मामले की तहकीकात कर रही है. घटना की जानकारी मिलने पर युवक व नाबालिक लड़की के परिवार में शोक की लहर छा गई.
रामदेवरा से करीब 15 किलोमीटर दूर है फील्ड फायरिंग रेंज के अंदर दोनों पिछले कुछ दिनों से छिपे हुए थे. पुलिस ने वहां से शव को बरामद कर पोकरण चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है. रामदेवरा थाना अधिकारी खमाराम ने बताया कि कब व किस कारण से दोनों ने फांसी लगाई इसको लेकर तहकीकात की जा रही है. वहीं उन्होंने बताया कि नाबालिक लड़की के परिजनों ने 19 नवंबर को रिपोर्ट पेश की थी कि नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर एक युवक भगाकर ले गया. वहीं युवक पर आभूषण चोरी का भी आरोप लगाते हुए धारा 363, धारा 379 सहित तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज है. युवक के परिजन आ गए हैं पोस्टमार्टम करवाकर शव सुपुर्द किया जाएगा. वहीं नाबालिक लड़की के परिजन अब तक नहीं आए हैं.