विज्ञापन

Sanwaliya Seth: जलझूलनी एकादशी पर 450 किलो चांदी के रथ पर विराजमान हुए सांवलियाजी सेठ, देखने के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़

Rajasthan news: चित्तौड़गढ़ के प्रसिद्ध सांवलिया सेठ मंदिर में जलझूलनी एकादशी में खास आयोजन हो रहे हैं. सांवलियाजी को जल विहार कराने के लिए दोपहर 12 बजे मंदिर परिसर से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई.

Sanwaliya Seth: जलझूलनी एकादशी पर 450 किलो चांदी  के रथ पर विराजमान हुए सांवलियाजी सेठ, देखने के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़
चांदी के रथ पर सवार श्री सांवलिया सेठ

Jal Jhulni Ekadashi: राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में आज ( बुधवार) जलझूलनी एकादशी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में, चित्तौड़गढ़ के प्रसिद्ध सांवलिया सेठ मंदिर में भी खास आयोजन हो रहे हैं. सांवलियाजी को जल विहार कराने के लिए दोपहर 12 बजे मंदिर परिसर से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान, सांवलिया सेठ के बाल स्वरूप को 450 किलो चांदी से बने रथ में विराजमान किया गया. हजारों की संख्या में मौजूद भक्त अपने हाथों से इस रथ को खींच रहे हैं, जो आस्था और भक्ति का अद्भुत नजारा पेश कर रहा है. जलझूलनी एकादशी के अवसर पर मंदिर में कई अन्य धार्मिक आयोजन भी किए जा रहे हैं.

 चांदी के रथ के चारों ओर इत्र की होगी वर्षा

शोभायात्रा में 30 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियों से जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई. इस शोभायात्रा में हाथी, घोड़े, ऊंट समेत कई तरह की झांकियां भी शामिल हैं. इस दौरान चांदी के रथ के चारों ओर इत्र की वर्षा होगी. दोपहर 12 बजे शुरू हुई यह शोभायात्रा मंधपिया कस्बे के विभिन्न इलाकों से होते हुए सांवलिया सरोवर पहुंचेगी, जहां ठाकुरजी को जल में झुलाया जाएगा और विशेष आरती की जाएगी. रात 8 बजे जब शोभायात्रा वापस मंदिर परिसर में आएगी तो भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा.

मंदिर में विशेष पुष्प से की गई है सजावट

रात में विभिन्न मंचों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. मेले के अवसर पर मंदिर में विशेष पुष्प से सजावट की गई है. इस दौरान वाहनों के लिए विभिन्न स्थानों पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी. पुलिस के अलावा मंदिर मंडल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड भी तैनात किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: khatushyam ji: जल झुलनी एकादशी पर दंडवत होकर खाटूश्याम पहुंचे भक्त, बाबा श्याम के दर्शनों के लिए लगी लंबी कतारें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close