विज्ञापन

Jalore Land Scam: जालोर का '100 करोड़' लैंड स्कैम,तहसीलदार-SDO ने रातों-रात हड़प ली सरकारी जमीन! CBI जांच की उठी मांग

Jalore News: जालोर जिले की आहोर नगरपालिका क्षेत्र में लगभग 100 करोड़ रुपये मूल्य की सरकारी भूमि को हड़पने का एक बड़ा और सनसनीखेज घोटाला सामने आया है. जिसकी जांच की मांग शिवसेना ने सीबीआई से की है.

Jalore Land Scam: जालोर का '100 करोड़' लैंड स्कैम,तहसीलदार-SDO ने रातों-रात हड़प ली सरकारी जमीन! CBI जांच की उठी मांग
प्रतीकात्मक तस्वीर ( ChatGPT)

Rajasthan News: राजस्थान के जालोर जिले की आहोर नगरपालिका क्षेत्र में लगभग 100 करोड़ रुपये मूल्य की सरकारी भूमि को हड़पने का एक बड़ा और सनसनीखेज घोटाला सामने आया है. इस मामले में नगरपालिका प्रशासन, राजस्व अधिकारियों और भूमाफियाओं की मिलीभगत का आरोप है.

शिवसेना ने उठाई सीबीआई जांच की मांग

शिवसेना (UBT) के जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित ने सोमवार को जयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के महानिदेशक को एक ज्ञापन सौंपकर इस गंभीर भूमि घोटाले की उच्चस्तरीय जांच और सभी संबंधित दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

भूमि हेराफेरी का पूरा मामला क्या है?

ज्ञापन के अनुसार, विवादित भूमि खसरा संख्या 313, 314 और 316 की है, जो वर्ष 1977 में दानपत्र के माध्यम से नगरपालिका को ट्रांसफर की गई थी. मूल रूप से यह रकबा 11 बीघा 19 बिस्वा था. आरोप है कि राजस्व अभिलेखों में बड़े पैमाने पर हेराफेरी करके इस भूमि का क्षेत्रफल अवैध रूप से बढ़ाकर लगभग 19 बीघा कर दिया गया.

 इसी हेराफेरी के आधार पर नगरपालिका की लगभग 8 बीघा अतिरिक्त भूमि निजी व्यक्तियों को हस्तांतरित कर दी गई. शिवसेना का आरोप है कि भू-माफिया, नगरपालिका प्रशासन और राजस्व अधिकारियों की गहरी मिलीभगत के बिना यह घोटाला संभव नहीं था.

 न्यायालय आदेश की गलत व्याख्या और 'रातों-रात' नामांतरण!

मामले को गंभीर  बनाने के लिए, ज्ञापन में दावा किया गया है कि 3 नवंबर, 2025 के अदालती आदेश की गलत व्याख्या करते हुए, तहसीलदार और उप-विभागीय अधिकारी, आहोर ने 10 नवंबर, 2025 को रातोंरात अवैध रूप से म्यूटेशन किया. इस गुप्त कार्रवाई के माध्यम से, सरकारी भूमि को निजी व्यक्तियों के नाम पर पंजीकृत किया गया, जिससे अधिकारियों की मंशा पर सीधे सवाल उठते हैं.

तहसीलदार-SDO पर लगे घोटाले के आरोप

तहसीलदार-SDO पर लगे घोटाले के आरोप
Photo Credit: NDTV

 ACB महानिदेशक ने दिया सख्त कार्रवाई का आश्वासन

ACB महानिदेशक ने मामले की गंभीरता को समझते हुए  कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे घोटालों का खुलासा करना ही भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी प्राथमिकता है. सत्य की स्थापना और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी.”

सारे रिकॉर्ड सीज कर CBI/ACB जांच हो

 घोटाले के सामने आने के बाद स्थानीय नागरिकों भारी आक्रोश है. उनका कहना है कि यह केवल भूमि का मामला नहीं, बल्कि सार्वजनिक संपत्ति को निजी हाथों में सौंपने का प्रयास है. जिसे लेकर अब नागरिकों ने  निर्णायक कदम उठाने की मांग की है. जिसके तहत उन्होंने पूरे मामले की CBI या ACB से निष्पक्ष जांच हो. संबंधित राजस्व और नगरपालिका अधिकारियों को तुरंत निलंबित किया जाए. अवैध रूप से हस्तांतरित जमीन को तुरंत दुबारा नगरपालिका के नाम दर्ज किया जाए.

यह भी पढ़ें; क‍िशनगढ़ में ट्रेन‍िंग के दौरान प्‍लेन हादसा, लैंड‍िंग के दौर एयरक्राफ्ट का ब‍िगड़ा संतुलन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close