विज्ञापन

हाईवे पर टकराई कार, इंजन को चीरती हुई ड्राइवर के पेट में घुसी लोहे की रेलिंग, बाकी 5 दोस्तों के खरोंच तक नहीं 

राजस्थान के जालोर जिले में भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर गुजरात से रामदेवरा जा रहे छह युवकों की कार अनियंत्रित हो रेलिंग से टकराई. जिसमें ड्राइवर जिगर पटेल की मौत हो गई और उसके पांच दोस्त सुरक्षित है. 

हाईवे पर टकराई कार, इंजन को चीरती हुई ड्राइवर के पेट में घुसी लोहे की रेलिंग, बाकी 5 दोस्तों के खरोंच तक नहीं 
जालोर जिले में भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर रामदेवरा जा रहे छह युवकों की कार रेलिंग से टकरा गई.

Rajasthan News: राजस्थान के जालोर जिले में भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर बुधवार की सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ. गुजरात से धार्मिक दर्शन के लिए निकले छह युवकों की कार तेज रफ्तार में अनियंत्रित हो गई. यह घटना इतनी भयावह थी कि सड़क किनारे की लोहे की रेलिंग कार को चीरते हुए सीधे ड्राइवर के शरीर में घुस गई. इस हादसे में ड्राइवर की जान चली गई जबकि उसके पांच साथी चमत्कारिक रूप से बच गए. पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा रफ्तार और सड़क की स्थिति के कारण हुआ. 

हादसे की जगह और समय

यह दुखद घटना जालोर के बागोड़ा थाना इलाके में गांवड़ी गांव के नजदीक हुई. समय था सुबह करीब साढ़े चार से पांच बजे के बीच जब अंधेरा अभी पूरी तरह छंटा नहीं था. गुजरात के जामनगर से रामदेवरा मंदिर दर्शन के लिए निकले ये छह दोस्त ब्रेज़ा कार में सवार थे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और वाहन को जब्त कर लिया.

जानें कार कैसे हुई बेकाबू

बागोड़ा थाने के एएसआई नरसाराम ने बताया कि एक्सप्रेस-वे की एक लेन मरम्मत के कारण बंद थी. इस वजह से सभी वाहनों को दूसरी लेन पर मोड़ा जा रहा था. इसी दौरान ब्रेज़ा कार दूसरी लेन पर चढ़ते वक्त संतुलन खो बैठी और सीधे सड़क किनारे की मजबूत लोहे की रेलिंग से जा टकराई. टक्कर की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि रेलिंग कार के इंजन को फाड़ते हुए ड्राइवर की सीट तक पहुंच गई. लोहे की यह रेलिंग ड्राइवर के पैर और पेट में गहराई तक घुस गई जिससे भयंकर चोट लगी. 

मृतक युवक की पहचान

हादसे में जान गंवाने वाले युवक का नाम जिगर पटेल था. वह 31 साल का था और मुकेशभाई पटेल का बेटा था. जिगर जामनगर गुजरात का रहने वाला था. दोस्तों के साथ वह रामदेवरा जा रहा था जहां बाबा रामदेव का प्रसिद्ध मंदिर है. जिगर कार चला रहा था इसलिए हादसे का सबसे ज्यादा असर उसी पर पड़ा. उसके दोस्तों ने बताया कि जिगर बहुत जिम्मेदार और खुशमिजाज इंसान था. इस हादसे ने उसके परिवार को गहरा सदमा दिया है.

इलाज की कोशिश लेकिन मौत ने दबोचा

हादसे के तुरंत बाद जिगर के साथी घबरा और उन्होंने फौरन एम्बुलेंस बुलाई और घायल जिगर को बागोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. वहां डॉक्टरों ने उसकी हालत देखी जो बेहद नाजुक थी. चोट इतनी गंभीर थी कि उसे तुरंत भीनमाल अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन दुर्भाग्य से रास्ते में ही जिगर ने दम तोड़ दिया. मौत के बाद उसके शव को भीनमाल अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखा गया है. पुलिस ने कहा कि परिवार के सदस्यों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम होगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी. कार में सवार जिगर के पांच अन्य दोस्त पूरी तरह सुरक्षित रहे. हादसे में उन्हें मामूली खरोंच तक नहीं आई.

यह भी पढ़ें- पेट में लड़की है, गर्भपात करा दो... अगली बार लड़का होगा; जयपुर में ढोंगी बाबा की शर्मनाक करतूत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close