विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2025

डग्गामार वाहन के भरोसे राजस्थान पुलिस, बीच रोड जवाब दे गई पुलिस की सरकारी गाड़ी; फिटनेस 3 साल पहले समाप्त

सायला पुलिस की जो बोलेरो गाड़ी (RJ 16 UA 5936) बीच रास्ते में जवाब दे गई. उसका फिटनेस 2 मार्च 2022 को पूरा हो चुका है. लेकिन पुलिस द्वारा इसके बावजूद इस बोलेरो गाड़ी का इस्तेमाल किया जा रहा है.

डग्गामार वाहन के भरोसे राजस्थान पुलिस, बीच रोड जवाब दे गई पुलिस की सरकारी गाड़ी; फिटनेस 3 साल पहले समाप्त

Rajasthan News: राजस्थान में पुलिस प्रशासन अपराध रोकने के लिए हर मोर्चे पर एक्टिव रहता है, लेकिन कभी-कभी संसाधनों के अभाव में पुलिस की कार्रवाई प्रभावित हो जाती है. सबसे ज्यादा तस्करी के मामले में देखा जाता है, जब प्रदेश में ड्रग्स तस्करी के लिए तस्कर लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं. वहीं, दूसरी तरफ इन अपराधियों और तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस के पास पुराने और खटारा वाहन हैं, जो अंतिम समय में धोखा दे जाता हैं. कई दफा तो अपराधी भागने में भी कामयाब हो जाते.

बीच राह बंद हो गई पुलिस गाड़ी

ऐसे ही एक तस्वीर जालौर जिले के सायला थाने से आई है, जहां पर पुलिस के पास पुरानी मॉडल के बोलेरो गाड़ी अब जवाब देती नजर आ रही है. पुरानी बोलेरो गाड़ी अब बीच राह में हाफ रही है. मंगलवार को सायला पुलिस का बोलेरो वाहन RJ16UA5936 पंचायत समिति के आगे हाफ गया.

Latest and Breaking News on NDTV

इस दौरान बीच रोड पर पुलिस वाहन काफी देर तक खड़ा रहा. बाद में वाहन चालक ने राहगीरों से मदद लेते हुए गाड़ी को धक्का लगवाया. लेकिन धक्का लगाने के बाद भी पुलिस की खटारा बोलेरो स्टार्ट नहीं हुई तो अंत में चालक ने आखिरकार कृषि नॉलेज केंद्र के आगे खड़ा कर मैकेनिक को बुलाया.
 

Latest and Breaking News on NDTV

गाड़ी का फिटनेस पहले ही समाप्त

ध्यान देने वाली बात है कि सायला पुलिस की जो बोलेरो गाड़ी (RJ16 UA 5936) बीच रास्ते में जवाब दे गई. उसका फिटनेस 01 मार्च 2022 को ही समाप्त हो चुका है. गाड़ी का रजिस्ट्रेशन 02 मार्च 2020 को हुआ था. लेकिन सायला पुलिस द्वारा फिटनेस समाप्त होने के बावजूद इस बोलेरो गाड़ी का इस्तेमाल किया जा रहा है.

इनपुट- भरत राजपुरोहित 

यह भी पढ़ें- 

जयपुर में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को मारी जोरदार टक्कर, 50 फीट दूर जा गिरीं दोनों युवतियां

ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा, बिजली के पोल से टकराई तेज रफ्तार कार, 3 घायल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close