Budgam BSF Bus Accident: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की ड्यूटी पर जा रहे BSF जवानों की एक बस शुक्रवार को हादसे की शिकार हो गई. यह हादसा जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में हुआ. हादसे में BSF के चार जवान शहीद हो गए. इसमें एक शहीद जवान राजस्थान के धौलपुर जिले के रहने वाले थे. जम्मू-कश्मीर के हादसे में धौलपुर के जवान की शहीद की खबर सामने आते ही परिजनों में मातम मच गया. शहीद जवान की पहचान धौलपुर के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र निवासी रामकिशोर के रूप में हुई है.
देर शाम परिजनों को मिली शहादत की सूचना
दरअसल राजाखेड़ा थाना इलाके के BSF जवान रामकिशोर की शहादत की सूचना शुक्रवार देर शाम परिजनों को मिली. जिसके बाद परिजनों में मातम मच गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर से आए फोन में बताया गया कि चुनावी ड्यूटी के दौरान बड़गाम में खाई में गिरी बस में सवार रामकिशोर की मौत हो गई.
हादसे में 4 जवान की मौत, 36 घायल
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को BSF के जवान बस में सवार होकर कश्मीर में चुनावी ड्यूटी करने जा रहे थे. कश्मीर के बडगाम जिले के ब्रेल वाटरहेल इलाके में पहाड़ी से बस फिसल कर नीचे गहरी खाई में गिर गई. जिसमें चार जवानों की मौत हो गई. वही 36 जवान घायल बताए जा रहे हैं.
जवानों में धौलपुर जिले का रामकिशोर भी शहीद हो गया है. रामकिशोर के शहीद होने की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली तो होश उड़ गए. घटना से परिजनों में मातम पसर गया. शहीद के गांव में लोगों की भीड़ जमा हो गई है. घर पर रिश्तेदारों का तांता लगा हुआ है.
2019 में हुआ था भर्ती, 9 दिन पहले ही ड्यूटी पर लौटा था
परिजनों ने बताया रामकिशोर पुत्र महावीर वर्तमान में जम्मू में तैनात था. शहीद जवान 20 दिन की छुट्टी लेकर अपने गांव आया था, अगस्त को छुट्टी लेकर गांव आया था, जो 11 सितंबर को वापस ड्यूटी पर चला गया था. रामकिशोर वर्ष 2019 में आर्मी में भर्ती हुआ था. शहीद के घर में बुजुर्ग माता-पिता के साथ तीन बड़े भाई, और दो बहनें हैं.
पिछले साल हुई थी शादी, कल पहुंचेगा पार्थिव शरीर
शहीद जवान रामकिशोर चार भाइयों में सबसे छोटा था. जो वर्तमान में कुमायूं रेजिमेंट में अपनी सेवाएं दे रहा था. शहीद की शादी 7 दिसंबर 2023 को उत्तर प्रदेश के जरारी गांव निवासी दिव्या के साथ हुई थी. जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने बताया कि राजाखेड़ा के दूल्हे राय का घेर निवासी जवान रामकिशोर के ड्यूरिंग द ट्रांसपोर्ट में शहीद होने की जानकारी मिली है. शहीद की पार्थिव देह कल दोपहर 2 से 3 बजे के बीच पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें - कश्मीर के बडगाम में BSF जवानों को ले जा रही बस खाई में गिरी, 3 की मौत