![JDA Awas Yojana List: जयपुर में अटल विहार आवासीय योजना की निकली लॉटरी, देखें पूरी लिस्ट, प्रोसेस भी जानें JDA Awas Yojana List: जयपुर में अटल विहार आवासीय योजना की निकली लॉटरी, देखें पूरी लिस्ट, प्रोसेस भी जानें](https://c.ndtvimg.com/2025-01/7ps1rh88_jda-_625x300_10_January_25.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
JDA Residential Lottery News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में कई लोगों के घरों में खुशखबरी आने वाली है, क्योंकि जयपुर विकास प्राधिकरण (Jaipur Development Authority) ने बहुप्रतीक्षित आवासीय योजनाओं की लॉटरी (JDA Housing Scheme Lottery) निकालना शुरू कर दिया है. जिसमें सबसे पहले अटल विहार आवासीय योजना (JDA Atal Housing Scheme Lottery) की लॉटरी निकाली गई है. (How To Buy Land In Jaipur). इस अवसर पर नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा भी उपस्थित रहे.
JDA ने पूरी प्रक्रिया का लाइव जेडीए के यूट्यूब चैनल पर भी किया है. जिससे लोगों में विश्वास बना रहे. लॉटरी शुरू के बाद जिनको मिली उनके नाम बताए गए. JDA आवासीय योजनाओं की लॉटरी श्रेणी अनुसार निकाली है.
आगे भी लाई जाएगी नई योजनाएं
लॉटरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद JDA के उपायुक्त आनंदी ने बताया कि इन योजनाओं को सफल बनाने के लिए काफी मेहनत की गई. कई अतिक्रमणों को हटाया गया और आने वाले समय में और भी नई योजनाएं लाई जाएंगी.
इस पूरी प्रक्रिया का उद्देश्य आवासीय योजनाओं को पारदर्शी और न्यायपूर्ण बनाना है, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें. उम्मीद है कि यह योजना भविष्य में भी इसी तरह सफलतापूर्वक जारी रहेगी.
![देखें पूरी लिस्ट. देखें पूरी लिस्ट.](https://c.ndtvimg.com/2025-02/5vfbj23g_jaipur-_625x300_14_February_25.jpg)
देखें पूरी लिस्ट.
सफल आवंटियों को मोबाइल पर भेजा लिंक
उपायुक्त ने आगे बताया कि सफल आवंटियों को मोबाइल पर एक संदेश भेजा जाएगा, जिसमें एक लिंक होगा. इस लिंक के माध्यम से वे अपना आवेदन डाउनलोड कर सकते हैं. सफल आवंटी अपने दस्तावेज जोन-12 में जमा करा सकेंगे. इसके अलावा, छह और सात मार्च को दस्तावेज जमा करने के लिए दो दिन का शिविर आयोजित किया जाएगा.
284 भूखण्डों के लिए 83541 आवेदन हुए प्राप्त
JDA के अनुसार, अटल विहार आवासीय योजना के तहत कुल 284 भूखण्डों के लिए 83541 आवेदन प्राप्त हुए. यह योजना चक पीथावास उर्फ नारी के बास ग्राम में स्थित है. इस आवासीय योजना के तहत पांच श्रेणियों के भूखण्डों के लिए आवेदन मांगे गए थे, जिनकी आरक्षित दर 14 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर थी. सफल आवंटियों के नाम लॉटरी के माध्यम से घोषित किए गए.
यह भी पढ़ें- जयपुर विकास प्राधिकरण में शामिल हुए 633 नए गांव, विकास की रफ्तार होगी तेज, समझें कैसे होगा फायदा