विज्ञापन

जयपुर के इस इलाके में 700 से ज्यादा दुकानों को तोड़ने की तैयारी में JDA, व्यापारियों ने विरोध में बाजार किया बंद 

अब इस मामले को लेकर जयपुर विकास प्राधिकरण में बैठक चल रही है. जेडीसी मंजू राजपाल की अध्यक्षता में बैठक हो रही है. इस बैठक में आगे का रास्ता तलाशने को लेकर बात होगी. व्यापार मंडल ने इस मामले में जेडीए और सरकार पर लगातार दबाव बनाया है. इस बैठक को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.

जयपुर के इस इलाके में 700 से ज्यादा दुकानों को तोड़ने की तैयारी में JDA, व्यापारियों ने विरोध में बाजार किया बंद 
प्रतीकात्मक फोटो

JDA Bulldozer Action In Jaipur: जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की प्रस्तावित कार्रवाई के विरोध में न्यू सांगानेर रोड इलाके के कारोबारियों ने आंदोलन तेज कर दिया है. जेडीए ने करीब 700 दुकानदारों को उनकी दूकान तोड़ने का नोटिस थमाया है. आक्रोशित दुकानदारों ने आज से दुकानें अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का ऐलान किया है. साथ ही लोगों ने सोमवार को वाहन रैली निकाल कर विरोध दर्ज किया. रैली में बड़ी संख्या में व्यापार मंडल के लोग और स्थानीय लोग शामिल हुए.

इससे पहले व्यापार मंडल से जुड़े लोगों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा से भी मुलाकात की थी. लोगों का कहना है कि अगर सिर्फ बीआरटीसी को हटा दिया जाए तो सड़क चौड़ी हो जाएगी. बीआरटीसी का यहां कोई औचित्य भी नहीं. 

कारोबारियों के दबाव में JDA की बैठक 

अब इस मामले को लेकर जयपुर विकास प्राधिकरण में बैठक चल रही है. जेडीसी मंजू राजपाल की अध्यक्षता में बैठक हो रही है. इस बैठक में आगे का रास्ता तलाशने को लेकर बात होगी. व्यापार मंडल ने इस मामले में जेडीए और सरकार पर लगातार दबाव बनाया है. इस बैठक को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.

दुकानदारों ने वाहन रैली निकाल कर जताया विरोध

दुकानदारों ने वाहन रैली निकाल कर जताया विरोध

700 दुकानों के टूटने का खतरा 

जेडीए ने न्यू सांगानेर रोड पर मानसरोवर से वंदे मातरम रोड तक जाने के रास्ते में करीब साढ़े 6 किलोमीटर के दायरे में लोगों को नोटिस दिया है. इस दायरे में आने वाली करीब 700 दुकानें इस करवाई की जद में हैं. इससे पहले भी जेडीए ने इसी महीने मानसरोवर में 250 दुकान एवं मकानों पर बुलडोजर चलाया था.

यह भी पढ़ें- आरयू में संविधान स्तंभ में हुई ग़लतियों को लेकर बड़ी खबर, मामले की जांच के लिए बनी कमेटी, सही होंगी त्रुटियां

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
झालावाड़ में गिरी मंदिर की दीवार, महिलाओं और बच्चों समेत एक दर्जन लोग हुए घायल, इलाज जारी
जयपुर के इस इलाके में 700 से ज्यादा दुकानों को तोड़ने की तैयारी में JDA, व्यापारियों ने विरोध में बाजार किया बंद 
What is the fish water trap used by forest department Udaipur to caught man-eating panther leopard 
Next Article
क्या है वो 'देसी तकनीक' जिसमें फंसकर पकड़ा गया उदयपुर का आदमखोर तेंदुआ? 
Close