
Rajasthan News: झालावाड़ जिले के मिनी सचिवालय के समीप एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया, जब एक ट्रक और एक दुकान में भीषण आग लग गई. गनीमत रही कि लोगों को समय रहते वहां से हटा लिया गया और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सर्किट हाउस के सामने एक ट्रक में मैकेनिक द्वारा वेल्डिंग का कार्य किया जा रहा था. इसी दौरान ट्रक ने अचानक आग पकड़ ली. आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरा ट्रक जलकर राख हो गया. आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि आसपास के लोग डरकर भाग खड़े हुए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
आग की चपेट में आई दुकान
ट्रक में लगी आग से उठती लपटों ने पास की एक दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया. कुछ ही देर में पूरी दुकान जलकर राख हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया.
दमकल की दो गाड़ियों ने एक घंटे में पाया काबू
मौके पर दमकल विभाग की दो गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. लेकिन ट्रक में लगातार आग भड़कती रही, जिससे दमकलकर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. ट्रक के टायर, केबिन और इंजन पूरी तरह जल गए. वहीं पास स्थित ट्रक बॉडी बनाने वाली दुकान में भी आग फैल गई, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई.
पूरी तरह जलकर राख हुई दुकान
लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन तब तक ट्रक और दुकान पूरी तरह जलकर राख हो चुके थे. घटना में किसी जनहानि की सूचना नहीं है. फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग इस मामले की जांच में जुट गए हैं.
ये भी पढ़ें- PM मोदी ने मन की बात में दिया जल संरक्षण और योग का संदेश, CM भजनलाल ने बताया प्रेरणादायी