विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2025

भाषण में सरपंच ने खुलेआम दी हत्या की धमकी, नगरपालिका में शामिल गांवों के विरोध में हो रही थी सभा

पूर्व सरपंच ने गांव के एक जाति विशेष के लोगों का नाम लेते हुए कहा कि जिसने भी अडूका गांव को चिड़ावा नगरपालिका में शामिल करने की पैरवी की है, उसका मर्डर कर देंगे.

भाषण में सरपंच ने खुलेआम दी हत्या की धमकी, नगरपालिका में शामिल गांवों के विरोध में हो रही थी सभा
पकड़े गए आरोपी की तस्वीर

Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं के चिड़ावा के पास अडूका के पूर्व सरपंच मोहनलाल शर्मा का उनका भाषण भारी पड़ गया. दरअसल 2 अप्रैल को चिड़ावा नगरपालिका क्षेत्र में शामिल किए जा रहे गांवों को लेकर लोगों का विरोध प्रदर्शन था. इस प्रदर्शन को लेकर बापू बाजार में सभा आयोजित की गई थी. इस दौरान भाषण देते वक्त पूर्व सरपंच मोहनलाल शर्मा ने कहा था कि यदि अडूका को चिड़ावा नगरपालिका में शामिल किया जाएगा तो गांव के लोग जाम लगा देंगे.

सरपंच ने खुलेआम दी हत्या की धमकी

पूर्व सरपंच ने गांव के एक जाति विशेष के लोगों का नाम लेते हुए कहा कि जिसने भी अडूका गांव को चिड़ावा नगरपालिका में शामिल करने की पैरवी की है, उसका मर्डर कर देंगे. यही नहीं यह बोलते वक्त उन्होंने गाली भी निकाली. पूर्व सरपंच यही नहीं रूके उन्होंने कहा कि यदि कोई गांव में वोट मांगने आया तो उसका पत्थरों से स्वागत करेंगे.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस भाषण का वीडियो दो दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. जिसके बाद आज चिड़ावा सीआई आशाराम गुर्जर ने एक्शन लेते हुए पूर्व सरपंच को बीएनएसएस की धारा 170, जो कि पहले भादंस की धारा 151 थी. शांतिभंग में गिरफ्तार किया है. साथ ही सीआई ने कहा है कि इस पूरे वीडियो की जांच की जा रही है. जांच के उपरांत यदि कोई अपराध प्रमाणित होता है. तो FIR दर्ज कर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें- दौसा अस्पताल में एक दूसरे से भिड़ गए डॉक्टर, कलेक्टर को करना पड़ा बीच-बचाव

Lawrence Gang: लॉरेंस-रोहित गोदारा गैंग के गैंगस्टर टोनी की जमानत याचिका खारिज, सुनवाई के दौरान कुचामन कोर्ट छावनी में तब्दील

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close