विज्ञापन

दौसा अस्पताल में एक दूसरे से भिड़ गए डॉक्टर, कलेक्टर को करना पड़ा बीच-बचाव

Rajasthan Doctor's Dispute: डॉक्टरों का आपस में विवाद बढ़ने से अस्पताल का काम ठप हो गया. मरीजों की परेशानी को देखते हुए मामले में कलेक्टर को बीच-बचाव करना पड़ा.

दौसा अस्पताल में एक दूसरे से भिड़ गए डॉक्टर, कलेक्टर को करना पड़ा बीच-बचाव
अस्पताल की तस्वीर

Rajasthan News: दौसा के सबसे बड़े अस्पताल रामकरण जोशी जिला चिकित्सालय में इन दोनों डॉक्टर्स के बीच का विवाद काफी चर्चा में है. विवाद भी इस लेवल का चल रहा कि मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने अस्पताल में काम करना ही बंद कर दिया. इतना ही नहीं अस्पताल प्रशासन पर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स ने गंभीर आरोप लगाए हैं. मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक शिक्षकों ने शुक्रवार को अचानक अस्पताल में काम करना बंद कर दिया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया.

अस्पताल की व्यवस्था पटरी पर लाने की कोशिश

ज्ञापन के जरिए जब मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर का गुस्सा फूटा तो हड़कंप मच गया. तत्काल दौसा के कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने शनिवार को जिला अस्पताल के डॉक्टर और मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर को बातचीत के लिए अपने चेंबर में बुलाकर एक-एक बिंदु पर चर्चा कर अस्पताल की व्यवस्थाएं पटरी पर लाने की कोशिश की.

दोनों पक्षों में हुआ समझौता

दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते में यह तय हुआ कि जब तक जिला अस्पताल में मेडिकल अधीक्षक नहीं बन जाता है, तब तक पीएमओ किसी भी मेडिकल कॉलेज फैकेल्टी को किसी भी प्रकार का नोटिस या उन पर कमेटी गठित नहीं करेंगे. साथ ही किसी भी फैकल्टी से पीएमओ द्वारा अनुचित व्यवहार नहीं किया जाएगा.

पीएमओ द्वारा जो भी नोटिस या कमेटी इन दोनों पीएमओ ने बनाई है, वह उन्हें तुरंत प्रभाव से निरस्त करेंगे. महीने में दो बार पीएमओ प्रिंसिपल से मीटिंग करेंगे. विभाग अध्यक्ष के कार्य क्षेत्र में अतिक्रमण नहीं किया जाएगा. मरीजों के हिट में पीएमओ सभी विभाग अध्यक्षों से सामंजस्य बिठाते हुए सभी चिकित्सकों को साथ लेकर काम करेंगे.

गतिरोध हुआ समाप्त

फिलहाल मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर और पीएम के बीच गतिरोध समाप्त हो गया है. डॉ रमेशचंद्र शर्मा का कहना है कि अगर आगे ऐसा हुआ तो किसी डॉक्टर या फीमेल के साथ गलत हो रहा है तो फिर से ताल ठोकेंगे, फिर हम एमएस आये बिना नहीं मानेंगे. हमारे अधिकारी प्रिंसिपल होते है या फिर एमएस होते है.

मेरी नजरों में सारे डॉक्टर बड़े: पीएमओ

वहीं पीएमओ डॉ आरके मीणा ने कहा किसी महिला ने तो मुझसे कोई शिकायत नहीं की. कलेक्टर साहब के सामने उन्होंने यह कहा कि हमें कोई शिकायत नहीं थी. उन्होंने मान लिया कि हम आज ही काम पर चलेंगे.

डॉक्टर्स में थोड़ा सा आपस में इगो टकराता है, कई बार ईगो हो जाता है. उधर वह मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक हैं, इधर हमारे चिकित्सक हैं. ईगो होता है कि हम बड़े हम बड़े सब में होता है. मेरे नजरों से सारे ही डॉक्टर बड़े हैं.

ये भी पढ़ें- Rajasthan: कलेक्ट्रेट के बाहर लड़की के साथ छेड़छाड़, चीखी-चिल्लाई तो पहुंची पुलिस; मौके पर जुटी भीड़

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close