विज्ञापन

Rajasthan: तिरंगे में लिपटकर घर लौटा झुंझुनूं का लाल, राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक

Rajasthan News: झुंझुनू के सपूत हवलदार इकबाल अली का आज (गुरुवार) राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. वे जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में ऑपरेशन रक्षक का हिस्सा थे.

Rajasthan: तिरंगे में लिपटकर घर लौटा झुंझुनूं का लाल, राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक
Martyr Hawaldar iqbal singh

Jhunjhunu martyre News: राजस्थान के झुंझुनूं जिले का एक लाल हवलदार इकबाल अली जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हो गया है. वह घाटी के कुपवाड़ा में चल रहे ऑपरेशन रक्षक का हिस्सा थे. जिनकी  पार्थिव देह दे रात को जिले के बगड़ उनके घर पहुंची, जहां से आज ( गुरुवार) को उनकी शहादत को सलाम करते हुए अग्रसेन सर्किल से तिरंगा रैली निकाली जाएगी.

'ऑपरेशन रक्षक' का हिस्सा थे हवलदार इकबाल अली

तिरंगा रैली के साथ अंतिम यात्रा लालपुर गांव जाएगी, जहां शहीद को राजकीय सम्मान के साथ दफनाया जाएगा. बता दें कि जवान इकबाल अली जुलाई में 20 दिन की छुट्टी से ड्यूटी पर लौटे थे. वह कुपवाड़ा में 21 ग्रेनेडियर्स में हवलदार के पद पर तैनात थे. मंगलवार को कुपवाड़ा में ऑपरेशन रक्षक के दौरान उन्होंने शहादत प्राप्त की.

पूरे सम्माने के साथ किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक

आपको बता दें कि कुपवाड़ा से पहले इकबाल खान कोलकाता के पानागढ़ में तैनात थे, जहां से कुछ दिन पहले ही उनकी तैनाती हुई थी. हवलदार इकबाल अली ने सोमवार को अपनी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों से फोन पर बात की. उनके परिवार में पत्नी नसीम बानो, बेटी मायरा, मां जन्नत बानो शामिल हैं.हवलदार इकबाल अली 15 जनवरी 2003 को भारतीय सेना की 21 ग्रेनेडियर्स में शामिल हुए थे. शहीद की शहादत से पूरे इलाके में शोक की लहर है, लेकिन साथ ही वीर सपूत पर गर्व भी है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: नॉनवेज के साथ गणेशजी की फोटो दिखाई, कोटा में मच गया हंगामा, निगम ने मिनटों में सील किया रेस्टोरेंट

यह भी पढ़ें:Rajasthan Politics: कोटा में इंडस्ट्री, जैसलमेर में बॉर्डर पर सड़कें, राजस्थान CM भजनलाल ने लिए दो बड़े फैसले

यह वीडियो भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close