
Waterlogging near Shaheed Smarak: बारिश में गड्ढे और जलभराव की समस्या ने प्रशासन की व्यवस्था की पोल खोल दी है. नवलगढ़ (झुंझुनूं) में शहीद स्मारक के पास जलभराव से आमजन परेशान है. स्मारक के पास ऐसी बदहाली की नगरपालिका सुध नहीं ले रही है. स्थानीय लोगों के बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ है. पंचायत समिति के पास शहीद स्मारक मार्ग पर चारों ओर पानी ही पानी है. इसके चलते यहां से गुजरने वाले राहगीरों और स्थानीय निवासियों के साथ ही वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
हर बार होती है खानापूर्ति
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि बारिश के हर मौसम में यह इलाका जलमग्न हो जाता है, जिससे पैदल चलना तो दूर, वाहन चालकों को भी भारी परेशानी होती है. लोगों ने बताया कि कई बार नगरपालिका में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन हर बार सिर्फ खानापूर्ति की जाती है. इसका न तो स्थायी समाधान की योजना बनाई जाती है और न ही नालों की नियमित सफाई की जाती है.
थोड़ी सी बारिश और भर जाता है पानी
परिणामस्वरूप, थोड़ी सी बारिश में ही सड़कों पर पानी भर जाता है. स्थानीय लोगों ने कहा कि शहीद स्मारक जैसी महत्वपूर्ण जगह के पास ऐसी हालत होना शर्मनाक है. शिकायत करने पर सिर्फ मौखिक आश्वासन ही मिलता है. स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए, नालियों की समय-समय पर सफाई हो और शहीद स्मारक के पास जलभराव की स्थिति से स्थायी राहत दिलाने के लिए आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाए.
यह भी पढ़ेंः झालावाड़ हादसे पर गहलोत का बयान, पूर्व मुख्यमंत्री ने की भजनलाल शर्मा के फैसले की तारीफ