राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक महिला ने अपने पति पर क्रिकेट के बल्ले से कथित तौर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, पति शराब के नशे में धुत होकर घर लौटा था और पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था. पुलिस ने बताया कि महिला को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. यह घटना जिले के वाल्मीकि कॉलोनी में शनिवार को हुई.
पुलिस ने बताया कि आरोपी कविता देवी (35) को अपने पति बंटी वाल्मीकि (40) की हत्या करने की बात स्वीकार कर लेने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. झुंझुनू के पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने कहा, ''महिला का पति एक दिहाड़ी मजदूर था और शराब का आदी था.'' पुलिस ने बताया कि बंटी वाल्मीकि शराब के नशे में घर लौटकर अपनी पत्नी को पीटने लगा था तथा महिला ने बचाव में क्रिकेट के बल्ले से उस पर वार कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वाल्मीकि को अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें-
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)