राजस्थान के फलोदी जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है. बाप थाना क्षेत्र के देदासरी गांव में प्रवेश द्वार निर्माण कार्य के दौरान अचानक मलबा गिरने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक दोनों मजदूर मध्य प्रदेश के बताए जा रहे हैं.
रास्ते पर बन रहा था प्रवेश द्वार
जानकारी के अनुसार, देदासरी ग्राम पंचायत में तालाब के पास सड़क मार्ग पर बड़े प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य चल रहा था. रविवार को अचानक प्रवेश द्वार का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया. मलबा गिरने से वहां काम कर रहे मजदूर दब गए. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

मध्य प्रदेश के निवासी हैं मृतक युवक
बाप थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. मृतकों के शव को बाप मोर्चरी भेजा गया, जबकि घायल मजदूर को बाप अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि मृतक और घायल मजदूर मध्य प्रदेश के निवासी हैं और निर्माण कार्य में लगे हुए थे. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.
इस घटना के बाद प्रशासन में भी हड़कंप मच गया. प्रशासन ने कहा कि निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं, इसकी जांच होगी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें-
जयपुर में DPS स्कूल के पास JCB वर्कशॉप में लगी भीषण आग, रिंग रोड पर ट्रैफिक डायवर्ट
1 महीने पहले पति की मौत, अब 3 बच्चों के साथ पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम
Jaipur News: रेप केस वापस लेने दबाव, आरोपी युवक ने युवती की धोखे से जहर पिला कर हत्या कर दी