
Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर में लूणी रेलवे स्टेशन पर खड़े एक कोच में भीषण आग लग गई. इससे काफी दूर से ही धुएं का गुबार नजर आया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. जानकारी के मुताबिक, लूणी रेलवे स्टेशन पर खड़े पेंट्रीकार कोच में आग लगी थी. कोच में दो गैस सिलेंडर की वजह से आग लगी है.
जोधपुर डीआरएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "लूणी स्टेशन पर पुराना कंडम कोच लॉक पोजिशन में रखा हुआ था, जिसमें आग लगने पर काबू पा लिया गया. इसमें जान-माल की कोई हानि नहीं हुई है.
वहीं, उदयपुर के कुराबड थाना क्षेत्र में चलती कार में बुधवार को अचानक आग लग गई है. कुराबड थाना क्षेत्र के रामज के उपला चोटिया इलाके में रमेश मीणा अपनी कार को लेकर कुराबड की तरफ आ रहा था. बीच रास्ते में अचानक कार में चिंगारी निकली और आग लग गई.
इस दौरान रोड पर अफरा-तफरी का मच गई. कार में आग लगते ही चालक रमेश ने कूद करके अपनी जान बचाई. रोड पर कार को जलता देख आसपास मौजूद लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया. हालांकि, देखते-देखते कार पूरी तरह जल गई.
यह भी पढ़ें-
Barmer News: बाड़मेर में जोरदार धमाका, एक ही परिवार के 5 लोग घायल; घर में चल रहा था जागरण
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.