Blast in Barmer: बाड़मेर जिले के गांव भाड़खा में अल सुबह हादसा हुआ. इस हादसे में 5 लोग घायल हो गए. गांव के एक घर में जोरदार धमाका हुआ और फिर इस ब्लास्ट में कई लोगों जख्मी हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. दरअसल, घर में चाय बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में ब्लास्ट (Gas Cylinder Blast) हो गया था, जिसके चलते घर में मौजूद 1 मासूम, 3 महिलाओं समेत 5 लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.
गैस सिलेंडर में लीकेज होने के चलते ब्लास्ट
दरअसल, घर में रात्रि जागरण का कार्यक्रम चल रहा था. उसके बाद अल सबुह महिलाएं चाय बना रही थी. इस दौरान गैस सिलेंडर में लीकेज होने के चलते ब्लास्ट हो गया. हादसे में 5 लोग बुरी तरह झुलस गए. घायलों का बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी हैं. वहीं, गंभीर रूप से 1 घायल महिला को जोधपुर रेफर किया गया है.
हादसे के बाद प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हॉस्पिटल
बाड़मेर डीएसपी रमेश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण थाना क्षेत्र के नारायणियों की ढाणी भाड़खा में वीराराम पुत्र मानाराम के घर पर सोमवार रात्रि को जागरण का कार्यक्रम था. वहां मौजूद लोगों के लिए महिलाएं चाय बनाने गई. इसी दौरान यह हादसा हुआ. हादसे में घायल लोगों को वाहनों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद बाड़मेर पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी राजकीय स्थल पहुंचे. घायलों के तुरंत इलाज के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश! वीडियो शेयर कर RLP ने खुद के लिए मांगा वोट