Jodhpur love Jihad Case: राजस्थान के जोधपुर में अंतरधार्मिक विवाह करने का मामला सामने आया है. जहां हिंदू समाज की 2 लड़कियां मुस्लिम युवकों से शादी करने जा रही है. दोनों के शादी को लेकर जिला कलेक्टर की ओर से 30 दिन में आपत्ति मांगी गई है, इसको लेकर विरोध भी शुरू हो गया है. विश्व हिंदू परिषद ने उनके परिवार से संपर्क करके देवनगर थाने में मामला भी दर्ज करवाया है. साथ ही जिला कलेक्टर को भी आपत्ति दर्ज करवाई गई है. दोनों मुस्लिम युवक मजदूरी करते हैं, जबकि लड़कियां बेरोजगार है. बता दें कि पुलिस अब लव जिहाद के एंगल से भी जांच कर रही है. हिंदू संगठनों का आरोप है की लड़कियों को प्रेम जाल में फंसा कर उनका धर्म परिवर्तन भी करवाया जाएगा.
जिला कलेक्टर की ओर से 30 दिन में मांगी गई ऑब्जेक्शन
जोधपुर के 36 साल के मोहम्मद अल्ताफ से 29 साल की लड़की शादी करना चाहता है. इसको लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय में विशेष विवाह अधिनियम 1956 की धारा 5 के तहत विवाह अनुष्ठान करवाने के लिए प्रार्थना पत्र पेश किया गया. यह सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है, इसको लेकर विरोध भी शुरू हो गया. इधर इनके आवेदन को लेकर जिला कलेक्टर की ओर से 30 दिन में लिखित और खुद मौजूद होकर आपत्ति मांगी गई है.
जबकि दूसरा युवक सैयद पुत्र जाकिर हुसैन निवासी नया तालाब मोती कुंड सांसी बस्ती नागोरी गेट के अंदर का रहने वाला है. 20 वर्षीय जालोरियों के पास राम चौक में रहने वाली लड़की से शादी करने वाला है, इसी को लेकर आवेदन दिया गया है. इन दोनों विवाह को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर अब तरह-तरह के कमेंट भी लिख रहे हैं.
दोनों के परिजन ने दर्ज करवाई आपत्ति
मामला सामने आने के बाद विश्व हिंदू परिषद की ओर से भी विरोध जताया गया और देवनगर थाने में परिवार वालों के साथ मिलकर FIR भी दर्ज करवाई गई. दोनों लड़कियों के परिजनों की ओर से जिला कलेक्टर को आपत्ति दर्ज करवाई गई है. एक युवती के परिजनों ने बहला फुसलाकर विवाह के लिए राजी करने का आरोप लगाया है, जबकि दूसरे मामले में आरोप है कि एक लड़की मानसिक रूप से कमजोर है. जिसका मेडिकल करवाने के लिए विहिप की ओर से जिला कलेक्टर से मांग की गई है.
मुस्लिम लड़कों पर लगा धर्म परिवर्तन का आरोप
बता दें कि लव जिहाद के बढ़ते मामले को लेकर अलग-अलग राज्यों में कानून भी और कई मौके पर हिंदू संगठनों से लेकर बीजेपी नेता भी इसको लेकर सवाल उठा चुके हैं. आरोप है कि प्रेम जाल में फंसाने के बाद मुस्लिम युवक हिंदू लड़कियों से शादी कर लेते हैं और उनका धर्म परिवर्तन करवा लेते हैं. हालांकि जोधपुर की पुलिस अब इस पूरे मामले में सभी एंगल से जांच कर रही है. साथ ही युवक के रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics: वसुंधरा राजे और रविंद्र सिंह भाटी की मुलाकात ने बढ़ाई राजस्थान की सियासी सरगर्मी, जानें मायने