Bhati's meet with Vasundhara Raje: राजस्थान के बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) का पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के जोधपुर पहुंचने पर अगुवाई करने की तस्वीर सामने आई है. जोधपुर एयरपोर्ट से फोटो सामने आने के बाद एक बार फिर मारवाड़ के राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे जोधपुर के शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ के बेटे के शादी समारोह में शामिल होने जोधपुर पहुंची हैं. इस दौरान एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रविंद्र सिंह भाटी ने उनका स्वागत किया था.
भाटी और BJP नेताओं के बीच जबरदस्त खींचतान
बता दें कि शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी और बाड़मेर के BJP नेताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के बीच जबरदस्त खींचतान बनी हुई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अपने एक बयान में रविंद्र सिंह भाटी को आवारा सांड तक कह दिया था. रविंद्र सिंह भाटी पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के राइजिंग राजस्थान के तहत शिव विधानसभा में सोलर एवं विंड क्षेत्र में आ रहे निवेश पर अड़ंगा डालने के आरोप लगने के बाद मामला दर्ज हो चुका है. ऐसे में शिव विधायक के पूर्व CM राजे की अगुवाई में पहुंचना और उनसे मुलाकात चर्चाओं का विषय बना हुआ है.
वसुंधरा राजे के करीबी माने जाते हैं भाटी
रविंद्र सिंह भाटी जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय से निर्दलीय छात्र संघ का चुनाव जीते थे, उसके बाद तत्कालीन कांग्रेस सरकार के विरुद्ध बेरोजगारी पेपर लीक जैसे मामलों को लेकर प्रदर्शन किया था, उनके इस प्रदर्शन को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं थी कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर्दे के पीछे रविंद्र सिंह भाटी को सपोर्ट कर रही हैं.
वही विधानसभा चुनाव के दौरान भी चर्चा थी कि भाजपा द्वारा टिकट काटे जाने के बाद राजे से मौन स्वीकृति के बाद ही भाटी ने निर्दलीय ताल ठोंकी थी, वहीं इन दिनों रविंद्र सिंह भाटी शिव क्षेत्र में ऊर्जा के क्षेत्र में किसानों के साथ धोखा करने उनकी जमीनों का उचित मुआवजा नहीं देने जैसे आरोपों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में उनकी वसुंधरा राजे से मुलाकात मारवाड़ की राजनीतिक गलियारों में एक नई चर्चा को हवा देने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें- अजमेर दरगाह में हिंदू मंदिर होने का दावा करने वाले विष्णु गुप्ता को कोर्ट में भी जान का खतरा, जज से की ये डिमांड