Camel Road Accident News: राजस्थान में कई बार ऐसे सड़क हादसे होते है जो दिल दहला देते है और कई बार ये हादसे गंभीर होने के साथ साथ हैरान परेशान कर देने वाले भी होते है. ऐसा ही एक हादसा बुधवार तड़के जोधपुर के फलौदी-देचू मार्ग पर घटित हुआ जो देखने वालो को हैरान परेशान कर दिया. यह हादसा कोलू पाबूजी के पास हुआ. इसमें इस रास्ते से जा रही एक स्विफ्ट डिजायर कार सामने अचानक से एक ऊंट आ गया. जिससे कार बेहद जोर से टकराई, टकराते समय ड्राइविंग सीट पर बैठे व्यक्ति को कुछ समय तक तो तुछ एहसास नहीं हुआ लकिन बाद में स्थिति संभलने पर घटना की गंभारता का एहसास हुआ.
कार की छत तोड़कर अंदर फंसा
दरअसल, हादसे के वक्त कार सामने से आ रहे एक ऊंट से इतनी ज़ोर से टकराई कि ऊंट अपना संतुलन खो बैठा और कार की छत तोड़कर अंदर घुस गया और उसमें बुरी तरह फंस गया. इसके बाद आस-पास के लोगों ने तुरंत कार चालक को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया। इस हादसे में चालक को गंभीर चोटें आई हैं। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की.

कार से बाहर आते ही भागा
Photo Credit: NDTV
जेसीबी मशीन की मदद से बाहर आते ही भागा
घटनास्टथल पर पहुंचकर पुलिस जांच में पता चला कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा और छत पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, ऊंट का आधा शरीर कार के अंदर और आधा बाहर फंसा हुआ था. इसके बाद पुलिस ने जेसीबी की मदद से तकरीबन दो घंटे लगातार कोशिश की और ऊंट को बचाया. उन्होंने जेसीबी मशीन की मदद से कार के ऊपरी हिस्से को काटा कर ऊंट को बाहर निकाला. राहत की बात यह रही कि जैसे ही ऊंट बाहर निकला, वह बिना किसी बड़ी चोट के वहां से भाग गया.
यह भी पढ़ें; Rajasthan: रील की सनक! भरतपुर रोडवेज डिपो बना ब्यूटी पार्लर, लिपस्टिक लगवाते और चुन्नी ओढ़ाते दिखे अधिकारी