विज्ञापन

Rajasthan: डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को धमकी के मामले में जोगाराम पटेल का बयान, बोले- किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा

Rajasthan News: उन्होंने कहा, "अगर अपराधी का इंटेंशन अपराध को लेकर है तो कानून के तहत उस पर कार्रवाई की जाएगी. पहले भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जेल से धमकी मिली थी और उसे ट्रैस भी कर लिया गया था. "

Rajasthan: डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को धमकी के मामले में जोगाराम पटेल का बयान, बोले- किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा

Jogaram Patel on Threat calls: राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमंचद बैरवा को धमकी देने के मामले में कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने बयान दिया है. जोधपुर प्रवास के दौरान उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को धमकी देने वाले अपराधी को ट्रैस किया जा रहा है. पुलिस इसकी छानबीन कर रही है और जल्द ही अपराधी तक पहुंच जाएगी.  मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अगर अपराधी का इंटेंशन अपराध को लेकर है तो कानून के तहत उस पर कार्रवाई की जाएगी. पहले भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जेल से धमकी मिली थी और उसे ट्रैस भी कर लिया गया था.  

राजस्थान दिवस के आयोजन पर भी बोले मंत्री

पटेल ने कहा कि अपराधी ने सिर्फ सुर्खियों में रहने के लिए धमकी दी थी. लेकिन  अपराधियों को हमारी सरकार मे बक्शा नहीं जाएगा. राजस्थान दिवस चैत्र नवरात्र पर आयोजित करन के सवाल पर कहा कि इतिहासकारों ने राजस्थान की स्थापना ही चैत्र नवरात्र के समय से ही शुरू की गई थी. उन्हीं की परंपरा को पुन: कायम रखने के लिए हमारी सरकार भी चैत्र नवरात्र से राजस्थान दिवस पर कार्यक्रम शुरू कर चुकी हैं.  

आज बीकानेर में होगा कार्यक्रम

उन्होंने कहा, "सरकार का पहला कार्यक्रम बाड़मेर से शुरू हुआ, जिसमें महिलाओं को प्राथमिकता में रखते हुए पहला कार्यक्रम महिलाओं के लिए समर्पित रहा. दूसरा कार्यक्रम किसानों को समर्पित रहा, जो बीकानेर से शुरू हुआ. तीसरा आज भरतपुर से शुरू हो रहा है, जिसमें अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को कैसे प्राथमिकता मिले, उस पर मंथन होगा."

साथ ही कैबिनेट मंत्री ने राजस्थान हाईकोर्ट को 4 नए न्यायाधीश मिलने पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा कि 3 और न्यायाधीश मिलने की संभावना है. 

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस में गुटबाजी की चर्चा के बीच रंधावा की 'डिनर डिप्लोमेसी', बैठक में एक साथ पहुंचे जूली-डोटासरा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close