Sanchore News: राजस्थान सरकार द्वारा सांचोर जिले को रद्द करने के बाद पहली बार भाजपा सरकार के दो मंत्री मदन दिलावर और अविनाश गहलोत का सांचोर का दौरा होने जा रहा है. इस दौरे को लेकर इलाके में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, क्योंकि जिले को रद्द करने के फैसले से स्थानीय लोग सरकार से नाराज़ हैं. लोगों के संभावित विरोध प्रदर्शन की सुगबुगाहट के बीच प्रशासन सतर्क हो गया है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं.
विरोध प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं. सुरक्षा एस्कॉर्ट की तैनाती के साथ-साथ कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गई है. चितलवाना एसडीएम ने संभावित विरोध को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त जाब्ता तैनात करने का अनुरोध किया है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके.
सुखराम बिश्नोई ने की शांति की अपील
हालांकि सांचोर जिला रद्द करने की मांग को लेकर पिछले 25 दिन से धरने पर बैठे पूर्व राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई ने शांति बनाये रखने की अपील की है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो शान्ति से मंत्रियों को ज्ञापन दें. बिश्नोई ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''राजस्थान सरकार के मंत्री श्रीमान मदन जी दिलावर कल हमारे बीच पधार रहे है , गोभक्तों, भामाशाओ और वीरो की पावन धरा ज़िला सांचोर में हम सब मिलकर उनको शांतिपूर्ण ज्ञापन दे, बहुमान करे.''
राजस्थान सरकार के मंत्री श्रीमान मदन जी दिलावर कल हमारे बीच पधार रहे है , गोभक्तों, भामाशाओ और वीरो की पावन धरा ज़िला सांचौर में हम सब मिलकर उनको शांतिपूर्ण ज्ञापन दे, बहुमान करे। pic.twitter.com/RVoOgUvnOF
— सुखराम बिश्नोई (@MlaSanchore) January 22, 2025
सरकार ने खत्म किये थे 9 जिले
गौरतलब है कि पिछली गहलोत सरकार ने जिन 17 नए जिलों को गठन किया था, उनमें सांचोर का नाम भी शामिल था. लेकिन बीजेपी सरकार बनने के एक साल के अंदर 17 में से 9 नए जिलों को भजनलाल सरकार ने खत्म कर दिया. सरकार के इस फैसले के बाद से खत्म किये जिलों में इसका भारी विरोध देखने को मिला था. सांचोर में भी इस निर्णय के खिलाफ महापड़ाव किया गया था.
पिछले साल दिसंबर में हुई कैबिनेट मीटिंग में दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़ और सांचोर जिले को निरस्त करने का सरकार ने निर्णय लिया गया था.
25 दिन से चल रहा धरना
सांचोर जिला समाप्त करने के विरोध में पूर्व राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई ने सरकार पर राजनीतिक द्वेष के आरोप लगाए थे. कई कगह हाईवे जाम किये गए थे. सांचोर में पिछले 25 दिन से सरकार के फैसले के खिलाफ कलेक्ट्रट पर धरना चल रहा है. अनूपगढ़ में जिला बनाओ संघर्ष समिति ने रेल रोक कर प्रदर्शन किया था.
यह भी पढ़ें - पिछले कुछ दिनों से सर्दी से राहत, आज इन जिलों में बरसेंगे बादल; घने कोहरे का भी अलर्ट!