Kota Student Kidnapped: राजस्थान के कोटा में कोचिंग में पढ़ने वाली छात्रा जो मध्य प्रदेश के शिवपूरी की रहने वाली है, उसका सोमवार (18 मार्च) को अपहरण हो गया. वहीं अब तक किडनैप हुई छात्रा के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता चला है. हालांकि, अपहरण करने वाले अपराधियों ने खुद छात्रा की फोटो उसके पिता को भेजा और 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी है. वहीं, अब इस मामले में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने संज्ञान लिया है. उन्होंने राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) से बात की है. साथ ही उन्होंने साफ कहा है कि बेटी हमें जल्द वापस चाहिए.
बता दें, जिस छात्रा का अपहरण हुआ वह शिवपुरी के धाकड़ समाज की बेटी है. वह राजस्थान के कोटा में रहकर पढ़ाई कर रही थी. लेकिन 18 मार्च को वह लापता हो गई बाद में उसके पिता को अपराधियों ने फोटो भेज कर 30 लाख फिरौती की रकम मांगी. जबकि धमकी दी कि अगर पैसे नहीं मिले तो वह उसकी बेटी को मार देगा.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छात्रा के पिता से की बात
अपहरण के इस मामले के बारे में जब ज्योतिरादित्य सिंधिया को पता चला तो उन्होंने इस बारे में राजस्थान के सीए भजनलाल शर्मा से फोन पर बात की और उनसे कहा कि पुलिस जल्द से जल्द तहकीकात कर हमारी बेटी को वापस लाने को कहा है. सिंधिया ने पीड़ित छात्रा के पिता से भी फोन पर बात की और उन्होंने पिता को आश्वासन दिया कि वह खुद अब इस मामले में अपडेट ले रहे हैं. उन्होंने सीएम भजनलाल को जल्द से जल्द बेटी को वापस लाने को कह दिया है. वहीं उन्होंने छात्रा के पिता से यह भी कहा कि वह मुझसे संपर्क बनाए रखें. वह कैसे भी करके बेटी को वापस लाएंगे.
कोटा में किडनैप छात्रा को वापस लाने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिया संज्ञान
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) March 19, 2024
पूरी खबर पढ़ें - https://t.co/AVoe1odpNn #Kota #JyotiradityaScindia #RajasthanNews #ndtvrajasthan pic.twitter.com/HysbKZBmm6
विज्ञाननगर स्थित कोचिंग में कर रही थी पढ़ाई
छात्रा के अपहरण के मामले में पिता ने बताया कि न्होंने बेटी का एडमिशन कोटा के विज्ञाननगर स्थित एक कोचिंग में कराया था. कोचिंग के पास ही एक कमरा उसे किराये पर रहने के लिए दिलाया था. उनकी बेटी नीट की तैयारी कर रही है. उन्होंने बताया, रविवार को वह टेस्ट देकर कोचिंग से आई थी और रात में उससे बात हुई थी. इसके बाद सोमवार दोपहर तीन बजे करीब पिता के मोबाइल पर वाट्सऐप पर बेटी के हाथ पैर और मुंह बंधे हुए फोटो आए.इसके साथ अपराधियों ने मैसेज भी किया था कि अगर बेटी को जिदा देखना चाहते हो तो 30 लाख रुपये दे दो. इसके बाद फोन करके भी कहा अगर शाम तक 30 लाख नहीं दिये तो बेटी को मार देंगे. उसने एक अकाउंट नंबर भी भेजा जिसमें पैसे डालने के लिए कहा. उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी कोटा पुलिस को दी.
अब इस मामले में पुलिस लगातार छानबीन कर रही है. हालांकि पुलिस के हाथ अब तक कुछ भी नहीं लगा है. वहीं कोटा एसपी ने छात्र की सूचना देने वालों को 20 हजार रुपये देने का ऐलान भी किया है.
य़ह भी पढ़ेंः कोचिंग छात्रा अपहरण मामला: सूचना देने वाले को 20 हजार का इनाम, कोटा SP ने किया ऐलान