विज्ञापन

Rajasthan: काल भैरव मंदिर का दान पात्र खुला, नोट गिनने में लगे 36 घंटे, श्रीडूंगरगढ़ के तहसीलदार-पटवारी करते रहे निगरानी

Rajasthan news: : राजस्थान के श्री डूंगरगढ़ में स्थित काल भैरव मंदिर का दानपात्र गुरुवार को खोला गया. इसकी गिनती 6 CCTV कैमरों की निगरानी और 60 कर्मचारियों ने की.

Rajasthan: काल भैरव मंदिर का दान पात्र खुला, नोट गिनने में लगे 36 घंटे, श्रीडूंगरगढ़ के तहसीलदार-पटवारी करते रहे निगरानी
काल भैरव मंदिर के खुले दान-पात्र
NDTV

Shri Dungarpur Kal Bhiarav Mandir News: राजस्थान के बीकानेर जिले श्री डूंगरगढ़ सबडिवीजन के तोलियासर गांव में मौजूद काल भैरव मंदिर की दानपेटी खोली गई है. गिनती का काम गुरुवार को पुलिस की कड़ी निगरानी में किया गया. यह तीन शिफ्ट में पूरा हुआ. इसके लिए सबडिवीजन ऑफिसर शुभम शर्मा की मॉनिटरिंग में 60 कर्मचारियों की टीम बनाई गई थी, जिसमें पटवारी ग्राम सेवक समेत सभी कर्मचारियों को लगाया गया था.

 6 CCTV कैमरों और तीन शिफ्ट में की गई गिनती

इसके बाद हथियारबंद पुलिसवालों की मौजूदगी में 6 CCTV कैमरों की निगरानी में सभी दान पेटियों को खोला गया. जिसके बाद तीन शिफ्ट में गिनती की गई. जिसमें 47 लाख रुपये की दान राशि निकाली गई. यह पूरी गिनती जिले के तहसीलदार श्रीवर्धन शर्मा और नायब तहसीलदार सुरजीत सिंह धायल की मौजूदगी में पूरी हुई. इसके लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से नोट गिनने वाली मशीन और कर्मचारी भी बुलाए गए थे. इसके बाद दान पेटी से निकाली गई पूरी राशि बैंक में जमा कर दी गई. इस काम में पूरी पारदर्शिता बनाए रखने के लिए पुलिस RAC के हथियारबंद जवानों को CCTV कैमरों की निगरानी में तैनात किया गया था.

नोट गिनने वाली मशीन से राशि गिनते हुए कर्माचारी

नोट गिनने वाली मशीन से राशि गिनते हुए कर्माचारी
Photo Credit: NDTV

47 लाख कैश के अलावा मिली मन्नतों से भरी कई चिट्ठियां

गौरतलब है कि नवंबर 2012 में मूर्ति चोरी की घटना के बाद कोर्ट के निर्देश पर इसके रखरखाव की जिम्मेदारी लोकल एडमिनिस्ट्रेशन की है. इन दान पेटियों में कैश के अलावा कुछ चिट्ठियां भी मिलीं जो भैरव भक्तों ने बाबा के नाम पर लिखी थीं और अपनी मन्नतें मांगी थीं. इनमें नशा छुड़ाने, सरकारी नौकरी पाने, कर्ज से मुक्ति पाने और शादी करवाने जैसी अर्जियां मिलीं। इसके अलावा इसमें कुछ विदेशी करेंसी भी मिली.

कौन है श्री डूंगरगढ़ के काल भैरव

 श्री डूंगरगढ़ के काल भैरव मुख्य रूप से तोलियासर गाँव में स्थित तोलियासर भेरूजी मंदिर (काल भैरव मंदिर) के देवता हैं, जो भगवान शिव का एक शक्तिशाली और रक्षक रूप हैं और भक्तों को भय, क्रोध व लोभ जैसे शत्रुओं से बचाते हैं.

यह भी पढ़ें: Hanumangarh Protest Highlights: पुलिस का किसानों को भड़काने का आरोप, 17 को होगा कलेक्ट्रेट का घेराव, समर्थन में कांग्रेस

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close