Rajasthna News: यूपी में मनचलों पर नकेल कसने और छेड़छाड़ की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड गठन किया गया है. अब राजस्थान में भी एंटी रोमियो स्क्वॉड की तरह कालिका पेट्रोलिंग यूनिट का गठन किया गया है. फिलहाल कालिका पेट्रोलिंग यूनिट राजस्थान में पूरी तरह से सक्रिय हो गई है. राज्य में अलग-अलग इलाकों में मनचलों और छेड़छाड़ करने वालों पर लगातार एक्शन जारी है. इसी तरह से चूरू में भी कालिका पेट्रोलिंग यूनिट और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुछ युवकों को हिरासत में लिया. हिरासत में लिए गए सभी युवक छात्राओं पर फब्तियां कस रहे थे.
डीएसपी सुनील कुमार झाझडिया ने बताया कि अभय कमांड के जरिए पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश टाइप युवक लोहिया कॉलेज के पास एक चाय की दुकान पर बैठ कर वहां से गुजरने वाली लड़कियों के साथ छेड़छाड़, छीटाकसी की घटना करते हैं.
इसके बाद कोतवाली पुलिस और कालिका यूनिट की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए मौके से 15 युवकों को हिरासत में लिया. साथ ही चाय की दुकान से हुका और तंबाकू भी जब्त किया है.
पुलिस के अनुसार, पिछले लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि लोहिया कॉलेज के पास एक चाय की टी स्टाल पर मनचले बैठ कर इस प्रकार की अनैतिक गतिविधियां करते हैं. जिस पर अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन मनचलों को सबक सिखाया है.
यह भी पढ़ें-