
Rajasthan News: प्रतापगढ़ जिले में अपराध और मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इसी क्रम में छोटीसादड़ी थाना क्षेत्र में 10 साल से फरार एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया गया है, कुख्यात तस्कर कमल राणा के इस सहयोगी पर भी कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज है. SP विनीत कुमार बंसल ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि वांछित अपराधी विजय उर्फ विज्जू आंजना छोटी सादड़ी में देखा गया है.
पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई की, लेकिन पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगा. पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया विजय लंबे समय से कमल राणा के मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क का अहम हिस्सा था और उसे पुलिस से बचाने में मदद करता था.
राजस्थान और MP पुलिस ने रखा था 70 हजार का इनाम
कुछ समय पहले कमल राणा को महाराष्ट्र के शिरडी से गिरफ्तार कर लिया गया था, जिससे पूछताछ के बाद कई अहम खुलासे हुए थे. कमल राणा पर फिरौती, हत्या के प्रयास, अवैध मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी, लूट, अपहरण और धोखाधड़ी जैसे संगीन आरोप हैं. राजस्थान और मध्यप्रदेश पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए 70 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. इसके बावजूद कई लोग उसे पैसे और तमाम तरह के सहयोग के जरिए बचाने की कोशिश कर रहे थे.
इस मामले में पुलिस ने 23 आरोपियों को नामजद किया था, गिरफ्तार आरोपी विज्जू उर्फ विजय आंजना पर कई संगीन अपराधिक मामला दर्ज है.
SP बंसल ने बताया कि राणा को सहयोग करने वाले और मादक पदार्थों की तस्करी से अर्जित उसकी संपत्ति की देखभाल और क्रय विक्रय करने में विजय की महत्वपूर्ण भूमिका थी, पुलिस कमल राणा के अन्य सहयोगियों की भी तलाश में जुटी है.
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.