
Rajasthan News: श्रीगंगनगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट पर पांच जनवरी को चुनाव होना है. करणपुर विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के बाद चुनाव स्थगित हो गए थे. ऐसे में कांग्रेस ने गुरमीत सिंह कुन्नर के पुत्र रूपेन्दर कुन्नर पर विश्वास जताते हुए उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है और कल 19 जनवरी को एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट सहित कई बड़े नेता शिरकत करेंगे.
कांग्रेस ने जारी की प्रबंध समिति की सूची
करणपुर विधानसभा सीट पर होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द डोटासरा ने प्रबंध समिति एक सूची जारी की है जिसमें कई बड़े नेताओं को जगह मिली है जो इस चुनाव में प्रचार प्रसार का जिम्मा संभालेंगे. इस सूची के अनुसार, पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल, विधायक नरेंद्र बुढ़ानिया, पीसीसी सचिव जिया उर रहमान, जिलाध्यक्ष अंकुर मिगलानी, जिला प्रमुख कुलदीप इंदौरा, सुरेंद्र दादरी, विधायक डूंगरराम गेदर, विधायक सोहनलाल नायक, विधायक शिमला देवी नायक, विधायक विनोद गोठवाल, विधायक अमित चाचान, विधायक अभिमन्यु पूनिया, पूर्व विधायक विनोद लीलावली, जगतार सिंह कंग, पूर्व सांसद भरत राम मेघवाल, पूर्व सांसद शंकर पन्नू, पूर्व विधायक जगदीश जांगिड़ समेत 26 वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को शामिल किया है.
बड़े नेताओं को लाने की तैयारी में भाजपा
करणपुर विधानसभा चुनाव में भाजपा की ओर से पूर्व मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी मैदान में हैं. कांग्रेस की तरह भाजपा भी चुनाव प्रचार के लिए कई बड़े नेताओं को लाने की तैयारी में है. भाजपा के नेताओ से मिली जानकारी के अनुसार सीएम भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, कानून केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सहित कई नेताओं का करणपुर का कार्यक्रम तय हो सकता है.
कांग्रेस के लिए चुनौती साबित होगा यह चुनाव
आगामी पांच जनवरी को होने वाला यह चुनाव कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती साबित होगा. प्रदेश में भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत से बन गयी है ऐसे में इसका फायदा इस सीट को मिलना तय माना जा रहा है. हालांकि कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर की इलाके में गहरी पैठ थी इसे भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
ये भी पढ़ें:- लोकसभा अध्यक्ष ने मंजूर किया हनुमान बेनीवाल का इस्तीफा, जानें क्या है पूरा मामला?