विज्ञापन

Karuli News: करौली में तीन घरों में लगी भीषण आग, दो बकरियों समेत सारा सामान जलकर राख

Rajasthan News: करौली के सपोटरा उपखंड के चौरा गांव में मंगलवार को अचानक आग लगने की घटना सामने आई. आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई.

Karuli News: करौली में तीन घरों में लगी भीषण आग, दो बकरियों समेत सारा सामान जलकर राख
आग में जलकर राख हुआ सामान

Karauli News: राजस्थान के करौली के सपोटरा उपखंड के चौरा गांव में अचानक आग लगने की घटना सामने आई. यह घटना आज यानी मंगलवार को घटित हुई. जिसमें भारी नुकसान हुआ है. यह घटना क्षेत्र के तीन घरों में लगी. जो इलाके में रहने  वाले बिंदु खा, बाबू खा और सफी खा का घर बताया जा रहा है. आग लगने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. यह आग इतनी तेजी से फैली कि घरों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. इस भीषण आग में दो बकरियों की मौत हो गई, जबकि एक भैंस बुरी तरह झुलस गई.

आग बुझाने में झुलसी महिला

आग लगने की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो उन्होंने तुरंत आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया. आग बुझाते समय इस घटना में शकीला जो बिंदु खान की पत्नी है, बुरी तरह झुलस गई. उसे उपचार के लिए सपोटरा अस्पताल ले जाया गया.

घरों में रखा सारा घरेलू सामा जलकर हुआ खाक

क्षेत्र में भीषण आग लगने से घरों में रखा सारा घरेलू सामान, अनाज व नकदी जलकर खाक हो गई. सूचना मिलने पर दमकल मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हादसे की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक हंसराज मीना भी मौके पर पहुंचे और प्रभावित परिवारों को सांत्वना दी.

 पीड़ितों को सहायता देने की मांग

इस घटना के कारण पीड़ितों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से आग से हुए नुकसान की भरपाई करने और पीड़ित परिवारों को सहायता राशि देने की मांग की है. घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है, लेकिन प्रशासन की मुस्तैदी के चलते स्थिति पर काबू पा लिया गया है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: अजमेर शरीफ दरगाह की सुरक्षा में बड़ी चूक, तीन तलवार लेकर अंदर घुस गया अर्धनग्न व्यक्ति

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close