विज्ञापन

करौली में रामनवमी पर बैंड-बाजे के साथ निकाली जाएगी शोभायात्रा, 700 जवान तैनात, ड्रोन से निगरानी

Rajasthan News: करौली में रामनवमी के अवसर पर शाम 4 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. जिसे लेकर पुलिस ने कमर कस ली है.

करौली में रामनवमी पर बैंड-बाजे के साथ निकाली जाएगी शोभायात्रा, 700 जवान तैनात, ड्रोन से निगरानी
शोभायात्रा के लिए की जा रही तैयारी

Ramnavami 2025: रामनवमी के अवसर पर राजस्थान के करौली में जगह-जगह भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. बैंड-बाजों और डीजे की धुन पर भगवान राम के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालु आगे बढ़ेंगे. शोभायात्रा में भगवान राम, सुभाष चंद्र बोस, झांसी की रानी की झांकियां आकर्षण का मुख्य केंद्र होंगी, जिन्हें देखने के लिए शहरवासी बेहद उत्साहित हैं. आयोजकों ने बताया कि शाम 4 बजे रामद्वारा विद्यालय से शोभायात्रा निकाली जाएगी. सुरक्षा की दृष्टि से करीब 700 जवान तैनात किए गए हैं.

4 बजे शुरू होगी शोभायात्रा

राम भक्त मंडली आयोजकों ने बताया कि विभिन्न हिंदू संगठनों द्वारा शाम 4 बजे रामस्नेही कीर्ति राम उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर से बड़ी धूमधाम से शोभायात्रा शुरू की जाएगी. यह शोभायात्रा स्कूल से शुरू होकर वजीरपुर दरवाजा, सदर बाजार, फूटा कोट, हटबा दा बाजार, पुरानी ट्रक यूनियन, पुरानी कलेक्ट्री सर्किल से होते हुए स्कूल पर समाप्त होगी. जिसके लिए बाजारों को पूरी तरह से भगवा रंग में सजा दिया गया है.

पुलिस प्रशासन अलर्ट

2 अप्रैल को नव संवत्सर के अवसर पर करौली शहर में हुए सांप्रदायिक तनाव को ध्यान में रखते हुए इस बार एसपी ब्रजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. पूरे शहर को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में बांटकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. शहर में एसपी, डिप्टी, अधिकांश विभिन्न थानाधिकारियों सहित करीब 700 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं, जो पूरे शहर पर नजर रखेंगे.

सोशल मीडिया पर पैनी नजर

एसपी ब्रजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह फैलने से रोकने के लिए सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम को सक्रिय कर दिया गया है. सोशल मीडिया प्रभारी सत्यवीर सिंह बैंसला को उनकी टीम के साथ 24×7 मॉनिटरिंग पर लगाया गया है। सोशल मीडिया पर कोई भी भ्रामक पोस्ट या वीडियो सामने आने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी

शहर की निगरानी ड्रोन के माध्यम से  कांस्टेबल हरेंद्र तंवर, जगमोहन, हमवीर सिंह के जरिए की जाएगी. उनके जरिए सभी संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च भी किया गया है..

जिला प्रशासन ने कि लोगों से की अपील

प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे शोभायात्रा में शांति, सौहार्द और अनुशासन बनाए रखें. किसी भी तरह की अफवाह या असामाजिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें. रामनवमी का पर्व जिले में आस्था, एकता और शांति का प्रतीक बना रहे.

यह भी पढ़ें: Jalore: तनोट माता के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार पिकअप से टकराई, दो की मौत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close