विज्ञापन

राणा सांगा पर टिप्पणी करने वाले सपा सांसद के काफिले पर करणी सेना का हमला, आपस में टकराईं कई गाड़ियां

घटना यूपी के अलीगढ़ में लोधा थाना इलाके के खेरेश्वर चौराहे के पास हुई है. लापरवाही बरतने के आरोप में स्थानीय चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

राणा सांगा पर टिप्पणी करने वाले सपा सांसद के काफिले पर करणी सेना का हमला, आपस में टकराईं कई गाड़ियां

Rana Sanga Controversy: राणा सांगा पर बयानबाजी करने वाले सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर रविवार को करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया, जिसकी वजह से हड़बड़ी काफिले में चल रही कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं. टक्कर के चलते काफिले में चल रही कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. घटना यूपी के अलीगढ़ में लोधा थाना इलाके के खेरेश्वर चौराहे के पास हुई है. पुलिस की ओर से संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. 

काफिले पर करणी सेना ने फेंके टायर

जानकारी के मुताबिक, अलीगढ़ के गभाना टोल प्लाजा के पास बड़ी संख्या में करणी सेना के कार्यकर्ता इकट्ठा हुए थे. बताया जा रहा है कि इस दौरान समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले के आगे करणी सेना ने टायर फेंके. जिसके बाद काफिले में चल रही गाड़ियां हड़बड़ी में आपस में टकरा गईं और क्षतिग्रस्त हो गईं.

इस घटना के बाद काफिले में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, राहत की बात रही कि सांसद रामजीलाल सुमन पूरी तरह सुरक्षित हैं और गभाना-बुलंदशहर की ओर रवाना हो गए. हालांकि, बाद में उन्हें वापस लौटना पड़ा. घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया और स्थिति को शांत कर लिया गया.

चौकी प्रभारी निलंबित

पुलिस अधीक्षक (शहर) मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि गभाना थाने में कुछ लोगों ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर टायर फेंके. संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. 

मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में स्थानीय चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. और थाना प्रभारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

 

बता दें कि सपा सांसद बुलंदशहर के कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव सुनेहरा में थार गाड़ी से कुचलकर हुई दलित महिला की मौत और तीन लोगों के घायल होने की घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे, लेकिन गभाना टोल पर पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोक दिया, जिससे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई.

Latest and Breaking News on NDTV

अखिलेश यादव बोले- गहरी साजिश

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमले को गहरी साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि काफिले पर टायर व पत्थर फेंककर, उनके ऊपर जो जानलेवा हमला हुआ है वो उस ऐक्सीडेंट का कारण बना है, जो प्राणांतक दुर्घटना में भी बदल सकता था.

इतने टायर एक साथ इकट्ठा करना, एक गहरी साज़िश का सबूत ख़ुद है. ये एक बार फिर इंटेलिजेंस की गहरी चूक है या फिर जानबूझकर की गयी अनदेखी है. अगर शासन-प्रशासन ये सब जानते हुए भी अंजान बनने की कोशिश कर रहा है तो वो ये जान ले कि अराजकता किसी को भी नहीं बख्शती है, एक दिन भाजपाई और उनके संगी-साथी भी ऐसे हिंसक तत्वों का शिकार होंगे.

यह भी पढे़ं- Rajasthan: "बहुत बड़ी गलती की है, माफी नहीं म‍िलेगी", रव‍िंद्र भाटी बोले- समय के साथ सब चीजें होंगी 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close