विज्ञापन

Khatushyamji: खाटूश्यामजी में 29 दिसंबर से सजेगा श्याम दरबार, बस संचालकों को मिली रूट और पार्किंग नियमों की सख्त चेतावनी

Rajasthan News: खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के आने वाले दो दिन के महीने के मेले की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. एकादशी, द्वादशी और नए साल पर लगने वाले इस मेले में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. यह मेला 29 दिसंबर से 2 जनवरी तक चलेगा.

Khatushyamji: खाटूश्यामजी में 29 दिसंबर से सजेगा श्याम दरबार, बस संचालकों को मिली रूट और पार्किंग नियमों की सख्त चेतावनी
Khatushyamji

Rajasthan News: सीकर जिले के खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के आने वाले दो दिन के महीने के मेले की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. एकादशी, द्वादशी और नए साल पर लगने वाले इस मेले में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. यह मेला 29 दिसंबर से 2 जनवरी तक चलेगा.

बस ऑपरेटरों की मीटिंग

इस मेले में संभावित भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक सिस्टम को सुचारू रखने के लिए सोमवार को पुलिस थाना परिसर में बस ऑपरेटरों की मीटिंग हुई. जिसमें DySP राव आनंद कुमार और RTO राजीव ने सीकर, जयपुर, सालासर, दांता और रेनवाल रूट पर चलने वाली बसों के ऑपरेटरों को तय रूट चार्ट, ट्रैफिक सिस्टम और पार्किंग नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इसके तहत अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि तय रूट और ट्रैफिक आदेशों का सख्ती से पालन किया जाए.

ट्रैफिक के लिए जारी किए बस संचालकों को नियम

DYSP राव आनंद कुमार ने बताया कि जयपुर, सीकर, दांता और रेनवाल से आने वाली बसों के लिए अलग-अलग रूट तय किए गए हैं, ताकि मेला अवधि में ट्रैफिक जाम न हो. नियमों का उल्लंघन करने वाले बस ऑपरेटरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मीटिंग में थानाधिकारी पवन चौबे, नगर निगम EO ओमप्रकाश और TI कृतिका सोनी भी मौजूद थे.

प्रशासन पूरी तरह अलर्ट 

 गौरतलब है कि 30 और 31 दिसंबर को एकादशी-द्वादशी और 1 जनवरी को नए साल के मौके पर खाटूश्यामजी में भक्तों की संख्या में भारी बढ़ोतरी होने की संभावना है, ऐसे में स्थानीय प्रशासन पूरी तरह अलर्ट नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें: डीग में ऑपरेशन एंटीवायरस से साइबर ठगों की तोड़ी कमर, 5 गिरफ्तार, ड्रीम-11 पर जीत का झांसा देकर करते थे ठगी

यह भी पढ़ें: Rajasthan: IAS टीना डाबी के ऑफिस को मिली RDX से उड़ाने की धमकी, सुपरस्टार रजनीकांत से जुड़ा कनेक्शन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close