विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2025

Khatu Shyam Mandir Marg: अंधेरे में डूबी खाटूश्यामजी की नगरी, सड़कों पर सन्नाटा; आमने-सामने हुए दो सरकारी विभाग

राजस्थान की खाटूनगरी इस समय अंधेरे में डूबी हुई है. यह स्थिति जिले के नगर निगम प्रशासन और अजमेर विद्युत विभाग के बीच टकराव के कारण पैदा हुई है.

अंधेरे में डूबी खाटू नगरी

Sikar News: राजस्थान की खाटूनगरी सीकर के रींगस में इस समय अंधकार छाया हुआ है. दरअसल बिजली विभाग ने नगर पालिका के पांच कनेक्शन काट दिए हैं, जिससे  कई इलाकों की सड़कें और गलियां अंधकार में डूब गई हैं. इस मामले को लेकर रींगस नगर पालिका और अजमेर का बिजली विभाग आमने-सामने आ गया है।

अंधेरे में मंदिर जाने पर भक्ते हो रहे परेशान

दरअसल, अजमेर विद्युत विभाग ने स्टेशन रोड, खाटू मोड़, वार्ड नंबर 32 और मिल तिराहा समेत कई इलाकों के कनेक्शन काट दिए हैं. जिससे वहां आने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को एकादशी और आज यानी बुधवार को द्वादशी होने के कारण रींगस की सड़कों पर खाटू धाम जाने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. 

करीब 30 हजार की आबादी अंधेरे में रहने को मजबूर

रींगस सीकर जिले का सबसे बड़ा जंक्शन होने के कारण यहां प्रतिदिन लाखों यात्री ट्रेनों के माध्यम से आते हैं.  रींगस नगर पालिका क्षेत्र में कुल 35 वार्ड हैं और करीब 30 हजार की आबादी है. ऐसे में अगर बिजली बोर्ड ने आज बाकी कनेक्शन काट दिए तो बुधवार शाम से ही नगर पालिका कार्यालय समेत सभी सड़कों पर बिजली गुल हो जाएगी.

समय पर बिल नहीं भरा तो कट जाएंगे सभी कनेक्शन

इस मामले में सहायक अभियंता कार्यालय के अधिकारी अश्विनी कुमार मीणा ने बताया कि नगर पालिका पर बिजली विभाग का 1 करोड़ 86 लाख रुपए का बिल बकाया है. और  मार्च वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना माना जाता है,  ऐसे में अगर नगर पालिका ने समय रहते बिल जमा नहीं कराया तो सभी कनेक्शन काटने पड़ेंगे.

 76 लाख का ही है बिल बकाया 

वहीं मामले को लेकर नगरपालिका अधिशासी अधिकारी सरिता चौधरी ने बताया कि वर्ष 2024 तक डीएलबी ने हमारे बिलों को समायोजित कर दिया था. जिसके चलते अब अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक का एक साल का बिल ही बकाया है जो 76 लाख रुपए है. साथ ही उन्होंने आगे बताया कि नगरपालिका नगरीय कर के रूप में बिजली विभाग से 9 करोड़ रुपए मांगती है. ऐसे में इस कर की मांग पर अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता कार्यालय के जरिए कनेक्शन काटना अनुचित है.

एसडीएम दोनों विभागों के साथ करेंगे बैठक

इस बारे में पूछे जाने पर रींगस एसडीएम बृजेश गुप्ता ने कहा कि वे आज यानी बुधवार को दोनों विभागों के अधिकारियों को बुलाकर इस मामले पर चर्चा करेंगे. साथ ही मामले को जल्द सुलझाने का प्रयास किया जाएगा, ताकि दोनों के बीच की लड़ाई से आम जनता को परेशानी न हो. फिलहाल दो सरकारी विभागों के टकराव के कारण आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

Report: BL Saroj

यह भी पढ़ें: Rajasthan: हनुमान बेनीवाल के बेटे को पर‍िवहन मंत्री न‍ित‍िन गडकरी की सलाह, बोले- बेटा बड़े होकर नेता मत बनना  

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close