विज्ञापन

Khinwsar Result:  ये जीत है बड़ी, ये आंसू है खुशी के... जब खींवसर में कनिका को हराने के बाद रोने लगे भाजपा प्रत्याशी रेवंत राम डांगा

राजस्थान उपचुनाव परिणाम के नतीजे आने के बाद खींवसर में हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका को हराने के बाद भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा की जीत की खुशी में आंखे नम हो गई.

Khinwsar Result:  ये जीत है बड़ी, ये आंसू है खुशी के... जब खींवसर में कनिका को हराने के बाद रोने लगे भाजपा प्रत्याशी रेवंत राम डांगा
कनिका बेनीवाल और नम आखों के साथ भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा.

Rajasthan Assembly By-election News: खींवसर में हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका को हराने के बाद भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा की जीत की खुशी में आंखे नम हो गई. जीत के बाद कार्यकर्ताओं के साथ बैठे रेवंत राम डांगा भावुक नजर आए. उनकी आंखों से आंसू की धार बहने लगी. रेवंतराम डांगा की खींवसर से जीत बड़ी है, जो लंबे समय तक याद रखी जाएगी. बेनीवाल के गढ़ में एक अदद जीत की आस लगाए सालों से बैठी बीजेपी का सूखा डांगा ने खत्म किया जो मिर्धा परिवार कई चांस लेकर नहीं कर पाया.

16 साल से जीत रहा था बेनीवाल परिवार

दरससल खींवसर विधानसभा उपचुनाव में हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल चुनाव हार गई है. यहां से भाजपा के रेवंतराम डांगा से चुनाव जीत लिया है. खींवसर में बीजेपी के रेवंत राम डांगा ने 13901 वोट से चुनाव जीता. उन्होंने हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल को हराया है. इस जीत के बाद रेवंत राम डांगा का भावुक होना लाजमी था क्योंकि खींवसर की इस सीट पर पिछले 16 साल से बेनीवाल परिवार लगातार चुनाव जीतता आ रहा था.

विधानसभा में आरएलपी खत्म

खींवसर विधानसभा सीट में मुकाबला त्रिकोणीय था. दरअसल, खींवसर विधानसभा सीट हनुमान बेनीवाल की सीट थी. लेकिन उपचुनाव में हनुमान बेनीवाल की आरएलपी के साथ ही भाजपा और कांग्रेस ने भी इस सीट पर मजबूत दावेदारी पेश की है. इस सीट पर हनुमान बेनीवाल इससे पहले कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ते रहे हैं. लेकिन इस बार उन्होंने अलग होकर चुनाव लड़ा था और यही वजह थी कि खींवसर सीट पर आरएलपी सुप्रीमो कनिका बेनीवाल की प्रतिष्ठा और राजनीति दोनों दांव पर लगी हुई थी. इस जीत की वजह से ही भाजपा प्रत्याशी रेवंत राम डांगा भावुक हो गए.

यह भी पढ़ें- खींवसर में रेवंत राम डांगा ने भेदा बेनीवाल का किला, कनिका की हार पर हनुमान बोले- सत्ता का दुरुपयोग कर जीती भाजपा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close