Rajasthan Assembly By-election News: खींवसर में हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका को हराने के बाद भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा की जीत की खुशी में आंखे नम हो गई. जीत के बाद कार्यकर्ताओं के साथ बैठे रेवंत राम डांगा भावुक नजर आए. उनकी आंखों से आंसू की धार बहने लगी. रेवंतराम डांगा की खींवसर से जीत बड़ी है, जो लंबे समय तक याद रखी जाएगी. बेनीवाल के गढ़ में एक अदद जीत की आस लगाए सालों से बैठी बीजेपी का सूखा डांगा ने खत्म किया जो मिर्धा परिवार कई चांस लेकर नहीं कर पाया.
16 साल से जीत रहा था बेनीवाल परिवार
दरससल खींवसर विधानसभा उपचुनाव में हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल चुनाव हार गई है. यहां से भाजपा के रेवंतराम डांगा से चुनाव जीत लिया है. खींवसर में बीजेपी के रेवंत राम डांगा ने 13901 वोट से चुनाव जीता. उन्होंने हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल को हराया है. इस जीत के बाद रेवंत राम डांगा का भावुक होना लाजमी था क्योंकि खींवसर की इस सीट पर पिछले 16 साल से बेनीवाल परिवार लगातार चुनाव जीतता आ रहा था.
ये आंसू लंबे समय से रिसने के लिए बेकरार थे. वाकई रेवंतराम डांगा की खींवसर से बड़ी जीत है जो लंबे समय तक याद रखी जाएगी. बेनीवाल के गढ़ में एक अदद जीत की आस लगाए सालों से बैठी बीजेपी का सूखा डांगा ने खत्म किया जो मिर्धा परिवार कई चांस लेकर नहीं कर पाया.#RajasthanByElection2024… pic.twitter.com/YTp21mJW2D
— Avdhesh Pareek (@Zinda_Avdhesh) November 23, 2024
विधानसभा में आरएलपी खत्म
खींवसर विधानसभा सीट में मुकाबला त्रिकोणीय था. दरअसल, खींवसर विधानसभा सीट हनुमान बेनीवाल की सीट थी. लेकिन उपचुनाव में हनुमान बेनीवाल की आरएलपी के साथ ही भाजपा और कांग्रेस ने भी इस सीट पर मजबूत दावेदारी पेश की है. इस सीट पर हनुमान बेनीवाल इससे पहले कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ते रहे हैं. लेकिन इस बार उन्होंने अलग होकर चुनाव लड़ा था और यही वजह थी कि खींवसर सीट पर आरएलपी सुप्रीमो कनिका बेनीवाल की प्रतिष्ठा और राजनीति दोनों दांव पर लगी हुई थी. इस जीत की वजह से ही भाजपा प्रत्याशी रेवंत राम डांगा भावुक हो गए.