विज्ञापन

ख्वाहिश शर्मा ने राजस्थान का नाम किया रोशन, शूटिंग में 2 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल जीता

ख्वाहिश शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिलाओं की 50 मीटर थ्री-पोजिशन स्पर्धा में दो स्वर्ण पदक जीते हैं.

ख्वाहिश शर्मा ने राजस्थान का नाम किया रोशन, शूटिंग में 2 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल जीता
Khwahish Sharma

Khwahish Sharma: राजस्थान की ख्वाहिश शर्मा ने प्रदेश का नाम रोशन किया है. 23वीं राजस्थान स्टेट राइफल और पिस्टल चैंपियनशिप 2025, जो जगतपुरा, जयपुर स्थित ओएसेस शूटिंग रेंज में आयोजित हुई, गुरुवार को राइफल इवेंट्स के शानदार समापन के साथ समाप्त हुई. इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राष्ट्रीय शूटर ख्वाहिश शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिलाओं की 50 मीटर थ्री-पोजिशन स्पर्धा में दो स्वर्ण पदक और 50 मीटर प्रोन महिला स्पर्धा में एक रजत पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया.

6,786 से अधिक एथलीटों ने लिया हिस्सा

इस प्रतियोगिता में 6,786 से अधिक एथलीटों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया, जो राजस्थान में शूटिंग खेलों की बढ़ती लोकप्रियता और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को दर्शाता है. राजस्थान राइफल एसोसिएशन (RRA) के अध्यक्ष यज्ञमित्र सिंह देव ने राज्य में निशानेबाजी के बढ़ते स्तर पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा, “यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि राजस्थान देश के कुछ सर्वश्रेष्ठ निशानेबाजों का घर बन चुका है. राज्य में 20,000 से अधिक सक्रिय शूटर हैं, जो निरंतर ऐसी प्रतिभाएं तैयार कर रहे हैं जो वैश्विक मंच पर अपनी छाप छोड़ रही हैं.”

हर प्रतियोगिता मुझे कुछ नया सिखाती है - ख्वाहिश शर्मा

ख्वाहिश शर्मा, जो हर प्रतियोगिता में अपनी काबिलियत को सिद्ध करती हैं, ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा, हर प्रतियोगिता मुझे कुछ नया सिखाती है और मुझे एक एथलीट के रूप में विकसित करती है. यह चैंपियनशिप मेरे सफर में एक और अहम कदम रही है. मेरा अंतिम लक्ष्य ओलंपिक और उससे आगे जाकर देश को गौरवान्वित करना है.”

उन्होंने अपने सफर में साथ देने वालों के प्रति आभार भी व्यक्त किया मैं ईश्वर, अपने परिवार और विशेष रूप से अपने कोच संजीव राजपूत की अटूट समर्थन और विश्वास के लिए दिल से आभारी हूं.” राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में उनका प्रदर्शन न केवल उनकी मेहनत और प्रतिभा को दर्शाता है, बल्कि देशभर के युवा निशानेबाजों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है. राजस्थान उभरती हुई प्रतिभाओं को बढ़ावा देते हुए, शूटिंग खेलों का भविष्य निश्चित ही उज्ज्वल बना रहा है.

यह चैंपियनशिप खेल भावना, संघर्ष और उत्कृष्टता का उत्सव रही, जिसने राजस्थान की निशानेबाजी की विरासत में एक और गौरवपूर्ण अध्याय जोड़ा.

यह भी पढ़ेंः SI Paper Leak मामले में जयपुर से महिला कांस्टेबल गिरफ्तार, 14 लाख में किया था पेपर का सौदा

    Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

    फॉलो करे:
    Close