विज्ञापन

किन्नर समाज ने शोभायात्रा निकाल हनुमान मंदिर पर चढ़ाया घण्टा, अब्दाल शाह बाबा की मजार पर पहनाया मुकुट

किन्नर समाज के लोगों ने शोभायात्रा निकालकर यजमानों की खुशहाली एवं सलामती के लिए रब से दुआ मांगी. 

किन्नर समाज ने शोभायात्रा निकाल हनुमान मंदिर पर चढ़ाया घण्टा, अब्दाल शाह बाबा की मजार पर पहनाया मुकुट
किन्नर समाज ने शोभायात्रा निकाल हनुमान मंदिर पर चढ़ाया घण्टा

राजस्थान के धौलपुर में किन्नर समाज के लोगों ने रविवार को धूमधाम से शोभायात्रा निकाली. इस दौरान किन्नर समाज के लोगों ने यजमानों की खुशहाली एवं सलामती के लिए रब से दुआ मांगी. हनुमान मंदिर पर घंटा चढ़कर कौमी एकता की मिसाल पेश करते हुए अब्दाल शाह बाबा की मजार पर मुकुट भी पहनाया है.

3 दिन से चल रहा था सम्मेलन

किन्नर समाज की अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद शोभाबाई ने बताया कि धौलपुर में पहली बार किन्नर समाज का महासम्मेलन का आयोजन किया गया है. सम्मेलन में भाग लेने के लिए मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा समेत तमाम प्रांत के किन्नर शामिल होने पहुंचे. 3 दिन से इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा था.

उन्होंने बताया कि किन्नर समाज की बुनियादी समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया गया है. क्षेत्र और इलाकों के बंटवारों को लेकर भी चर्चा हुई है. इसके अलावा किन्नर समाज में मांगने की नीयत से फर्जी लोग भी किन्नर का भेष बनाकर इस कारोबार में लिप्त हो रहे हैं. इसको लेकर भी किन्नर समाज की एक यूनियन गठित की जाएगी. उन्होंने बताया किन्नर समाज का पूरा देश परिवार है. परिवार और देश की सलामती के लिए किन्नर समाज हमेशा आगे रहा है.

Latest and Breaking News on NDTV

यजमानों की सलामती के लिए मांगी दुआ

शोभा बाई ने बताया कि रविवार को आखिरी दिन शहर में पुराने शहर से धूमधाम से बैंड बाजों की धुनों के साथ शोभायात्रा निकाली गई है. किन्नर समाज के लोगों ने धूमधाम से नृत्य कर शोभा यात्रा में भाग लिया है. उन्होंने बताया कि किन्नर समाज के पास खुद का घर परिवार चल अचल संपत्ति नहीं होती है. समाज के लोग किन्नर समाज की हमेशा से मदद करते आए हैं.

समाज के लोग यजमान बनकर किन्नर समाज का भरण पोषण करते हैं. ऐसे में किन्नर समाज द्वारा यजमानों की खुशहाली एवं सलामती के लिए रब से दुआ मांगी है. किन्नर समाज के लोगों ने शोभायात्रा निकालकर शहर के प्रतिष्ठित हनुमान मंदिर पर भारी भरकम घन्टा चढ़ाकर पूजा अर्चना की. इसके बाद अफजल शाह बाबा की मजार पर चांदी का मुकुट पहनाकर रब से दुआ मांगी.

यह भी पढ़ें- एक ही लड़की पर दो दोस्तों का आया दिल, दोनों में नहीं बनी बात तो एक को मार डाला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Rajasthan Doctors Strike: रेजिडेंट डॉक्टर खत्म करेंगे हड़ताल, कोर्ट ने दिए कमेटी बनाने के आदेश
किन्नर समाज ने शोभायात्रा निकाल हनुमान मंदिर पर चढ़ाया घण्टा, अब्दाल शाह बाबा की मजार पर पहनाया मुकुट
Karauli snake attack fear cobra bite in manchi gaav Rajasthan
Next Article
एक ही परिवार के 5 सदस्यों को सांप ने काटा, पिता-पुत्र की मौत; बार-बार सांप के अटैक से खौफ में जी रहे लोग
Close