
Kirodi Lal Meena: राजस्थान के अलवर जिले में बीते 2 मार्च को ऑनलाइन ठगी के आरोपी के घर दबिश देने के लिए तेलियाबास बस्ती में पुलिसकर्मी पहुंचे थे. सुबह पहुंचे पुलिसकर्मी इमरान नाम के आरोपी के घर में घुसकर परिवारवालों से पूछताछ कर रही थी इस दौरान इस दौरान एक महीने की अलिसबा अपनी मां रजीदा के साथ चारपाई पर सो रही थी. अलिसबा के ऊपर कंबल पढ़ा हुआ था. दबिश के दौरान पुलिसकर्मी चारपाई पर चढ़े. जिससे बच्ची की मौत हो गई थी. इस मामले में अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है.
वहीं सोमवार (17 मार्च) को परिजनों से मुलाकात करने के लिए किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे थे. उन्होंने परिजनों से पूरी घटना की जानकारी ली. वहीं इसके बाद हंसनखा मेवाती के शहादत दिवस कार्यक्रम ने पहुंचे.

अमित शाह से करूंगा मुलाकात
कार्यक्रम मेंकिरोड़ी लाल मीणा अपनी ही सरकार की पुलिस के खिलाफ जमकर बोले. उन्होंने कहा कि पुलिस रबड़ का सांप बनाकर जनता को लूट रही है. उन्होंने कहा बच्ची को मारने वाले पुलिस कर्मी गिरफ्तार होंगे. अगर सरकार ऐसा नहीं करेगी. इस संबंध में देश के केंद्रीय गृहमंत्री (अमित शाह) से मुलाकात करेंगे और इस मामले का वह बदला लेंगे. उन्होंने मेव समाज के लोगों से कहा कि कुछ चुनिंदा गलत लोगों के कारण पूरा समाज बदनाम हो रहा है. ऐसे में सभी लोगों को एक जुट होकर आवाज उठानी होगी.
भरतपुर और मेवात में ठगी
उन्होंने मुख्यमंत्री के गृह जिले भरतपुर की भी चर्चा की और कहां की वहां की हालत खराब हैं. असली ठगी की घटनाओं को अंजाम देने वाले लोग फरार हो चुके हैं. पुलिस निर्दोष लोगों को परेशान कर रही है. उन्होंने कहा कि मैं आत्मसम्मान से जीता हूं और उसके लिए लड़ता हूं. आप लोगों को भी आत्म सम्मान के लिए लड़ना होगा. उन्होंने कहा कि अलवर भरतपुर क्षेत्र में पुलिस के दलाल निर्दोष लोगों को पकड़वाकर आरोपियों को छुड़वा रहे हैं. मेवात क्षेत्र में खुलेआम गोरख धंधा चल रहा है. आरोपियों को खुली छूट दी गई है वह खुलेआम लोगों को लूटने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरे पीछे दुश्मनों की कमी नहीं है. आज मैं यहां आया हूं तो अब यह चर्चा होने लगी है कि मैं साइबर अपराधियों को बचाने के लिए क्षेत्र में उतरा हूं. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि हसन का मेवाती स्थल बनाने के लिए विवाद विकास बोर्ड में उनके मंत्रालय की तरफ से एक करोड़ रुपए किए जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan: लाउडस्पीकर पर 5 बार अजान रुकवाने के लिए बालमुकुंद आचार्य पहुंचे पुलिस के पास, कमिश्नर को दी चिट्ठी
यह वीडियो भी देखेंः