विज्ञापन

नोटिस मिलते ही बैकफुट पर किरोड़ी लाल, नरेश मीणा के समर्थकों से की भावुक अपील; लोग बोले- आप तो ऐसे ना थे

Rajasthan Politics: राजस्थान में जन आंदोलनों के लिए मशहूर किरोड़ी लाल मीणा ने गुरुवार रात सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एक भावुक अपील की है. उनके इस अपील के कई मतलब निकाले जा रहे हैं.

नोटिस मिलते ही बैकफुट पर किरोड़ी लाल, नरेश मीणा के समर्थकों से की भावुक अपील; लोग बोले- आप तो ऐसे ना थे
किरोड़ी लाल मीणा.

Kirodi Lal Meena Notice: राजस्थान की राजनीति में अब किरोड़ी लाल मीणा बैकफुट पर नजर आ रहे हैं. बीते दिनों सरकार पर फोन टैंपिंग का आरोप लगाने वाले किरोड़ी लाल मीणा को भाजपा ने कारण बताओ नोटिस दिया था. जिसका जवाब उन्होंने पार्टी अध्यक्ष को दे दिया है. हालांकि किरोड़ी लाल मीणा ने जवाब में क्या लिखा, यह अभी सार्वजनिक नहीं हुई है. लेकिन नोटिस का जवाब देने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यह जरूर कहा कि मुझसे गलती हुई. मुझे फोन टैंपिंग का इनपुट मिला था. अब किरोड़ी के जवाब पर पार्टी क्या फैसला लेती है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. 

किरोड़ी लाल मीणा ने डाल दिए हथियार!

लेकिन उससे पहले ऐसा लग रहा है कि किरोड़ी लाल मीणा ने शायद अपने हथियार डाल दिए है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि किरोड़ी लाल मीणा ने नरेश मीणा की रिहाई की मांग पर विधानसभा घेराव मामले में उनका फोटो-वीडियो यूज नहीं करने की अपील की है. किरोड़ी लाल मीणा की इस अपील को लोग अलग-अलग तरीकों से ले रहे हैं. 

विधानसभा घेराव से मेरा कोई संबंध नहींः किरोड़ी लाल

दरअसल राजस्थान सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने नरेश मीणा के समर्थकों से विधानसभा घेराव को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से एक अहम अपील की है. उन्होंने एक्स पर लिखा है कि तीन बार समरावता गए थे और जेल में आंदोलनकारियों से भी मुलाकात की थी, लेकिन अब वह सरकार का हिस्सा हैं. ऐसे में आगामी विधानसभा घेराव से उनका कोई संबंध नहीं है.

मेरा फोटो-वीडियो यूज नहीं करें, मुझे परेशानी होगीः किरोड़ी

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने आंदोलनकारियों से उनके फोटो, पुराने वीडियो और बैनर-पोस्टरों में उनकी छवि का उपयोग न करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यदि ऐसा किया गया तो उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

किरोड़ी लाल मीणा के इस अपील पर नरेश मीणा नामक एक यूजर ने कमेंट किया- डरते हो आप, सरकार का हिस्सा हो मतलब अन्याय को भी सहन करोगे. 

यूजर बोले- पार्टीकी भक्ति में लीन मत रहो

माखनलाल मीणा नामक एक अन्य यूजर ने लिखा- आप कल-परसों कह रहे थे सरकार मेरी सुन ही नहीं रही. अब एक नोटिस क्या दे दिया आप डर गए. जब खुद की पार्टी की सरकार आपकी नहीं सुन रही तो उसके नियम कायदों को तक पर रखो, और समाज के साथ रहो. आपकी राजनीति में समाज ने हमेशा साथ दिया है, और देता रहेगा. लेकिन आप इस तरह पार्टी की भक्ति में लीन मत रहो.

इस यूजर ने आगे लिखा पार्टी के आगे पीछे वो घूमेगा, जिसकी खुद की दुकान में सामान नहीं हो. आप तो भंडार के मालिक हो, जिसको हाथ पकड़कर खड़ा कर दिया आपका साथ देता है. समाज और उसकी नैया पर लगा देते हैं लोग. आपका खुद का जनाधार है. राजस्थान के एक युवा नेता के समर्थक अधिकतर आपके भी समर्थक है. आप इस तरह मनोबल मत गिराओ इस पार्टी के चक्कर में. जिसकी राजनीतिक विचारधारा अलग होगी वो भी संकट के समय में आपके साथ खड़ा होगा.

यह भी पढ़ें - नरेश मीणा की रिहाई के लिए जयपुर में महापंचायत, विधानसभा का होगा घेराव, किरोड़ी लाल मीणा भी आमंत्रित

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close