![Kirodi Lal Meena Reply: किरोड़ी लाल मीणा ने मदन राठौड़ को भेजा 5 पन्नों का जवाब, जेपी नड्डा से मांगा मुलाकात का समय Kirodi Lal Meena Reply: किरोड़ी लाल मीणा ने मदन राठौड़ को भेजा 5 पन्नों का जवाब, जेपी नड्डा से मांगा मुलाकात का समय](https://c.ndtvimg.com/2025-02/gb295oog_kirodi-lal-meena-reply-on-bjp-show-cause-notice_625x300_12_February_25.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Rajasthan News: राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) की तरफ से भेजे गए कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice) का कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने 3 दिन के अंदर जवाब दे दिया है. किरोड़ी ने बुधवार को अपना जवाब ईमेल के जरिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को भेजा है. साथ ही उसकी एक कॉपी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) को भी भेजी है.
जेपी नड्डा से मुलाकात का समय मांगा
करीब 5 पन्नों के जवाब में किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए खुद को भाजपा का अनुशासित सिपाही बताया है. उन्होंने कहा कि मैंने कभी भी पार्टी की छवि को नुकसान नहीं पहुंचाया. किरोड़ी ने बयान वाले वायरल वीडियो को लेकर भी सफाई दी है. साथ ही पत्र में मीणा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात का समय मांगा है. अपने जवाब में मीणा ने पूर्व में उठाए गए मुद्दों का भी जिक्र किया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य सिर्फ जनता के हितों को सामने रखना है, न कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होना.
भाजपा की छवि धूमिल करने का आरोप
गौरतलब है कि दो दिन पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने मीणा को कारण बताओ नोटिस जारी किया था, जिसमें उनसे फ़ोन टैपिंग वाले बयान पर स्पष्टीकरण मांगा गया था. नोटिस में लिखा था, 'भारतीय जनता पार्टी के सदस्य, सवाई माधोपुर विधायक और राजस्थान सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने बीते दिनों अपने इस्तीफे की जानकारी पब्लिक की, और फिर फोन टेपिंग के आरोप लगाए, जो झूठे हैं. इससे भाजपा की बहुमत वाली सरकार की प्रतिष्ठा धूमिल हुई है. इस कार्य को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अनुशासनहीनता माना है. जेपी नड्डा के निर्देशानुसार आपको यह "कारण बताओ नोटिस भेजा जा रहा है. आप तीन दिन के अंदर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें. अन्यया यह समझा जायेगा कि आपको उपरोक्त आरोप के बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं देना है.'
विपक्ष ने मांग लिया था सीएम का इस्तीफा
6 फरवरी को किरोड़ी लाल मीणा ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपनी ही सरकार पर फोन टैप करने के आरोप लगाए. इस मुद्दे पर विपक्ष ने विधानसभा में जोरशोर से उठाया और सीएम का इस्तीफा तक मांग लिया. वायरल वीडियो में किरोड़ी लाल मीणा ने कहा था, 'मैं आशा करता था कि जब राज बदलेगा तो भ्रष्टाचार करने वालों पर नकेल कसेंगे. मुंह का खाया हुआ नाक से निकालेंगे. लेकिन मैं निराश हूं. जो आंदोलन पिछले राज में मैंने किए, जिनके कारण हम सत्ता में आए, उन मुद्दों पर काम नहीं हो रहा. उन्हें भुला दिया गया है. मैंने भ्रष्टाचार के कुछ मामले बीच में उठाए थे. 50 फर्जी थानेदारों को गिरफ्तार किया गया. मैंने जब कहा कि ये परीक्षा रद्द करो, तो सरकार ने मेरी बात नहीं मानी. उल्टा सरकार की तरफ से जैसा पिछले राज में हुआ करता था. वैसा ही हो रहा है. चप्पे-चप्पे पर मेरे लिए सीआईडी लगाई जा रही है और मेरा टेलीफोन भी रिकॉर्ड किया जा रहा है.'
ये भी पढ़ें:- किरोड़ी लाल को कारण बताओ नोटिस पर मंत्री खर्रा का बड़ा बयान, बोले- संतोषप्रद जवाब नहीं तो होगी कार्रवाई