Rajasthan News: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि किरोड़ी लाल जी छापे पर छापे मार रहे हैं. मैं तो कह रहा हूं कि किरोड़ी जी आप में दम है तो एक दिन सीएमओ पर छापे मार दो. आपका क्या बिगड़ने वाला है? वैसे भी 10-20 दिन महीने में नहीं होने वाला है, तो आप तो फ्री होने वाले हो. आपसे नहीं रहा जाएगा. आपको सरकार में रहने की आदत नहीं है. आप संघर्ष करने वाले व्यक्ति हो. अभी भी आप संघर्ष कर रहे हो लेकिन थोड़ा गरिमा में कर रहे हो.
कांग्रेस वार रूम पर गुरुवार को बीटीपी के 60 से अधिक कार्यकर्ता और पदाधिकारी कांग्रेस में शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सभी साथियों का स्वागत और अभिनन्दन किया. उन्होंने कहा कि आदिवासी भाइयों के कारण ही कांग्रेस मजबूत थी.
उन्होंने कहा, ''जब उन्होंने कुछ कारणों से कांग्रेस का साथ छोड़ा तो कांग्रेस कमजोर हुई. किन्ही कारणों से बीटीपी पार्टी का गठन हुआ. कुछ हमारी कमियां रही और कुछ आप को लोगों ने भ्रमित किया. इस देश के निर्माण में आदिवासी भाइयों का बड़ा योगदान रहा है. कांग्रेस ने अच्छे कानून लाकर आदिवासियों को सशक्त करने का काम किया है.''
''भाजपा बौखलाई हुई है''
अंता उपचुनाव पर डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस जीतेगी. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वोट चोरी के आधार पर सरकारी बनाई गई हैं. राहुल गांधी इसका खुलासा कर रहे हैं. इससे भाजपा बौखलाई हुई है. उनके पास इस बात का कोई जवाब नहीं है. निर्वाचन आयोग भी मौन रहकर इस बात को स्वीकार कर रहा है. भाजपा की संसदीय कार्य मंत्री अनर्गल बात करते हैं. यह नहीं जवाब दे पाते की ब्राजीलियन मॉडल कहां से आई. राजस्थान में भी जनता परेशान है. ब्यूरोक्रेसी मंत्रिमंडल पर हावी है. मुख्यमंत्री और मंत्रियों की नहीं चलती.
2 साल के गवर्नेंस के आधार पर चुनाव जीत नहीं सकते
उन्होंने अंता उप चुनाव को लेकर कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को यह कहना पड़ रहा है कि यहां से चुनाव जीत जाएंगे तो इन्हें मंत्री बना देंगे. क्योंकि उन्हें पता है कि 2 साल के गवर्नेंस के आधार पर तो वह चुनाव जीत नहीं सकते. वहीं उन्होंने कहा कि सरकारी मुख्य सचेतक हाथों को लेकर कह रहे हैं कि मैं ज्योतिषी हूं. मुझे तो पहले ही पता था कि इस तरह के हादसे होंगे.
यह भी पढ़ें- 'मेरा सांसद बनना एक राजनीतिक दुर्घटना थी' बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत ने ऐसा क्यों कहा?