
Rajasthan News: राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा बुधवार को सवाई माधोपुर के अलग-अलग गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही समाधान करवाया. गर्मी के मौसम में गांव के लोगों को पेयजल संकट का सामना न करना पड़े, इसके लिए कृषि मंत्री डॉ मीणा ने बोरिंग और हैंडपंप लगवाने की घोषणा की है. इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने पिछले साल नवंबर में उलियाना ग्राम पंचायत में बाघ के हमले में मारे गए भरत लाल मीणा के परिजनों को आर्थिक सहायता दी.
समस्याओं के निस्तारण के दिए निर्देश
मंत्री किरोड़ी ने चकेरी गांव में 10 लाख रूपये की लागत से हथाई छतरी का निर्माण करवाने, 10 लाख रूपये की लागत से सड़कों की मरम्मत करवाने की घोषणा भी की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन करवाने, ग्राम पंचायत खिलचीपुर में लाईब्रेरी खुलवाने और आम रास्तों से अतिक्रमण हटवाने जैसे आई तमाम समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश दिए.
उलियाना में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का तोहफा
किरोड़ी लाल मीणा ने उलियाना में 1 करोड़ 43 लाख रूपये की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उलियाना का लोकार्पण किया. इससे प्राथमिक चिकित्सा सुविधा नजदीक ही उपलब्ध हो सकेगी. इसके अलावा उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उलियाना का उद्घाटन किया.
बाघ हमले में मृत युवक के परिजन को आर्थिक मदद
विद्यालय के उद्घाटन के मौके पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि विद्यालय बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव है. यह सुनिश्चित करें कि विद्यालयों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों और नैतिक मूल्यों की भी शिक्षा मिले. कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल ने मृतक भरत लाल मीणा की पत्नी प्रसादी देवी और बेटे विजय मीणा को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की. पिछले साल नवंबर महीने में भरत लाल मीणा पर टाइगर ने हमला कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी.
यह भी पढे़ं-