विज्ञापन

अचानक SP ममता गुप्ता के बंगले पर पहुंच गए किरोड़ी लाल मीणा, नहीं मिलीं तो वहीं सुनवाई करने लगे 

Kirodi Lal Meena: किरोड़ी लाल मीणा आज अपने निर्वाचन क्षेत्र सवाई माधोपुर पहुंचे थे. जहां उन्होंने जनता की समस्याएं सुनीं.

अचानक SP ममता गुप्ता के बंगले पर पहुंच गए किरोड़ी लाल मीणा, नहीं मिलीं तो वहीं सुनवाई करने लगे 

Sawai Madhopur News: सवाई माधोपुर से विधायक और कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा आज अचानक सवाई माधोपुर की SP ममता गुप्ता के बंगले पर पहुंच गए. लेकिन ममता गुप्ता वहां नहीं मिलीं. उसके बाद वो लोगों को साथ लेकर बंगले में ही सुनवाई करने लगे. जहां लोगों ने उन्हें अपनी शिकायतें सुनाईं. 

ग्रामीणों ने की थी अतिक्रमण की शिकायत 

दरअसल सवाई माधोपुर जिले के खिरनी कस्बे में कुछ रास्तों पर अतिक्रमण और विवाद होने के कारण ग्रामीणों ने इसकी शिकायत संबंधित थाने में की थी, लेकिन थाने में किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं करने पर ग्रामीणों ने इसकी गुहार कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा से लगाई.

ऐसे में गुरुवार को जब डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के पास जैसे ही खिरनी में रास्तों पर अतिक्रमण और विवाद की समस्या को लेकर ग्रामीण पहुंचे तो डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ग्रामीणों को लेकर सीधे सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय स्थित एसपी ममता गुप्ता के निवास पर ही पहुंच गए.

आवास पर नहीं मिलीं SP तो वहीं करने लगे जनसुनवाई 

लेकिन आवास पर पहुंचने के बाद पता लगा कि पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता सवाई माधोपुर में नहीं बल्कि कहीं बाहर गई हुई है. ऐसे में डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के आवास पर ही जनसुनवाई की और ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द से जल्द खिरनी के ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. रास्तों से अतिक्रमण हटाया जा सकेगा तथा ग्रामीणों को न्याय प्रदान किया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें - 13 घंटे से 7 साल के बच्चे के साथ टंकी पर चढ़ा परिवार, बोले- 'फैसला ऑन द स्पॉट करो तभी उतरेंगे'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close