विज्ञापन

किशनगढ़ में अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, पुलिस ने 5 किमी तक फिल्मी अंदाज में किया पीछा

बिना नंबर की ट्रैक्टर-ट्रॉली संदिग्ध हालत में दिखने के बाद पुलिस टीम ने पीछा किया. पुलिस ने करीब 5 किलोमीटर तक पीछा कर ट्रॉली को जब्त किया.

किशनगढ़ में अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, पुलिस ने 5 किमी तक फिल्मी अंदाज में किया पीछा

किशनगढ़ में अवैध बजरी माफिया पर शिकंजा कसने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. बांदरसिंदरी थाना पुलिस ने गागुंदा–गोली क्षेत्र में अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की. इस इलाके में अवैध परिवहन की लगातार शिकायतें मिल रही थीं. इसके बाद पुलिस ने भी गश्त बढ़ा दी थी. हालांकि ट्रैक्टर को पकड़ना पुलिस के लिए कम चुनौतीपूर्ण नहीं था. करीब 5 किमी तक पीछा करने के बाद पुलिस कार्रवाई को अंजाम दे पाई. जानकारी के मुताबिक, पुलिस की टीम क्षेत्र में नियमित गश्त कर रही थी. इसी दौरान एक बिना नंबर की ट्रैक्टर-ट्रॉली संदिग्ध हालत में दिखी. पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी. इसके बाद काफी देर तक पुलिस की टीम ने ट्रॉली का पीछा किया.  

ड्राइवर के पास गाड़ी के डॉक्यूमेंट भी नहीं

पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए ट्रैक्टर का करीब 5 किलोमीटर तक पीछा किया और आखिरकार उसे रोकने में सफलता हासिल की. जांच के दौरान ट्रॉली में अवैध रूप से बजरी भरी हुई पाई गई. चालक से रवाना, रॉयल्टी और वाहन के वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वह कोई भी कागजात पेश नहीं कर सका.

धारा 207 में जब्त, खनन विभाग को सूचना

थानाधिकारी दयाराम चौधरी ने बताया कि मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा करवा दिया है. अवैध बजरी खनन और परिवहन के मामले में आगे की कार्रवाई के लिए खनन विभाग को भी सूचना भेज दी गई है.

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन और बजरी परिवहन के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा. कानून तोड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट- सनी उमरिया

यह भी पढ़ेंः देश के टॉप-50 प्रदूषित शहरों में राजस्थान के सबसे ज्यादा 18 शहर शामिल, 158 शहरों की हवा मानकों पर विफल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close