विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2023

बिट्स पिलानी पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, यहां जानें कार्यक्रम की मिनट-टू-मिनट जानकारी

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज (27 सितंबर) राजस्थान का दौरा कर रहे है. चलिए जानते है सुबह 8:10 बजे से शाम 6:00 बजे तक चलने वाले उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम की वन टू वन जानकारी.

बिट्स पिलानी पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, यहां जानें कार्यक्रम की मिनट-टू-मिनट जानकारी
जयपुर:

Rajasthan News: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) आज (27 सितंबर) राजस्थान का दौरा कर रहे है. उपराष्ट्रपति के BITS पिलानी आगमन पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और झुंझुनूं के सांसद नरेन्द्र खीचड़ समेत अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया. चलिए जानते है सुबह 8:10 बजे से शाम 6:00 बजे तक चलने वाले उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम की वन टू वन जानकारी. 

सुबह का कार्यक्रम

सुबह 8:10 बजे: बिट्स पिलानी पहुंचें.
सुबह 8:12 बजे: बिट्स के मुख्य बरामदे के सामने पौधारोपण किया.
सुबह 8:17 बजे: बिट्स ऑडिटोरियम के ग्रीन रूम में बिट्स वीसी, निदेशक, रजिस्ट्रार, डीन आदि से बातचीत हुई.
सुबह 8:27 बजे: मुख्य मंच पर पहुंचें.
सुबह 8:29 बजे: बिट्स वीसी प्रो. वी. रामगोपाल राव स्वागत भाषण दिया.
सुबह 8:32 बजे: उपराष्ट्रपति का संबोधन हुआ.
सुबह 8:45 बजे: उप राष्ट्रपति विद्यार्थियों, कर्मचारियों और संकाय प्रतिनिधियों से भी बातचीत की.
सुबह 9:20 बजे: वापिस रवाना हुए रवाना.

दोपहर का कार्यक्रम

दोपहर 1:00 बजे: बीकानेर के लिए प्रस्थान करेंगे.
दोपहर 2:00 बजे: बीकानेर पहुंचेंगे.
दोपहर 2:30 बजे: ICAR के मूंगफली अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन करेंगे.
दोपहर 3:00 बजे: कृषि वैज्ञानिकों से संवाद करेंगे.

शाम का कार्यक्रम

शाम 4:00 बजे: बाड़मेर के लिए प्रस्थान करेंगे.
शाम 5:00 बजे: बाड़मेर पहुंचेंगे.
शाम 5:30 बजे: गुड़ामालानी में ICAR के श्री अन्न (बाजरा) अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखेंगे.
शाम 6:00 बजे: खेतारामजी की पोल स्थित ब्रह्मा जी मंदिर में दर्शन एवं पूजा अर्चना करेंगे.
शाम 6:30 बजे: जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.
शाम 7:00 बजे: जोधपुर पहुंचेंगे.
शाम 7:30 बजे: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के शिक्षकों व विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे.
शाम 8:30 बजे: जोधपुर से वापिस रवाना हो जाएंगे.
उपराष्ट्रपति के इस दौरे का मुख्य उद्देश्य राजस्थान की कृषि और शिक्षा व्यवस्था को बढ़ावा देना है.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close